बागपत/गांगनोली। उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में उस वक्त सनसनी फैल गई जब दोघट थाना क्षेत्र के गांगनोली गांव स्थित बड़ी मस्जिद में एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है। मृतकों में मौलाना इब्राहिम की पत्नी इसराना (30 वर्ष) और उनकी दो मासूम बेटियां — सोफिया (5 वर्ष) और सुमैया शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने मस्जिद परिसर में बने आवासीय कमरे में घुसकर धारदार हथियार से तीनों की हत्या की। वारदात के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। सूचना मिलते ही एसपी बागपत, सीओ दोघट, और पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी। मृतक मौलाना देवबंद में अफगानिस्तान के मंत्री के स्वागत कार्यक्रम में गए हुए थे। घटना की खबर मिलते ही वे तुरंत गांव लौटे। इस दौरान शव उठाने को लेकर परिजनों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। गांव वालों में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर दी है और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है। फिलहाल हत्यारों की तलाश में पुलिस कई टीमों को रवाना कर चुकी है।📸 रिपोर्टर जानकारी:
🎤 ब्यूरो चीफ: शौकिन सिद्दीकी
📸 कैमरामैन: रामकुमार चौहान
📞 8445000705 | 9927203289
📰 समझो भारत — राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com | ☎️ 8010884848
ब्लॉगर और मीडिया गाइडलाइंस हेतु आवश्यक
📢 Disclaimer:
इस रिपोर्ट का उद्देश्य केवल जनहित और सूचना प्रदान करना है।
पोस्ट में दिखाई या जोड़ी गई किसी भी तस्वीर/वीडियो में किसी प्रकार की हिंसात्मक, रक्तरंजित या संवेदनशील सामग्री नहीं प्रदर्शित की गई है।
वीडियो या चित्र केवल रिपोर्टिंग और साक्ष्यात्मक उद्देश्यों के लिए हैं, जिनमें किसी व्यक्ति की निजता या गरिमा को ठेस पहुँचाने का उद्देश्य नहीं है।
यह समाचार Press Council of India, Google News Publisher Policies एवं Blogger Content Guidelines का पूर्ण पालन करता है।
“समझो भारत” किसी भी आपराधिक घटना को सनसनीखेज या उत्तेजक रूप में प्रस्तुत नहीं करता, बल्कि जनजागरूकता और कानून व्यवस्था के दृष्टिकोण से रिपोर्टिंग करता है।
No comments:
Post a Comment