अटल सम्मान से सम्मानित हुए समाजसेवी भूरा सोलंकी

 चंडौस :क्षेत्र के कसेरु निवासी, सामाजिक कार्यों मै अहम् भूमिका निभाने वाले. सामाजिक कार्यों मै एक अलग ही पहचान बनाने वाले,धार्मिक सेवा संस्था कसेरु का गत वर्षो से संचालन करने वाले, अलीगढ बेस्ट एनजीओ अवार्डी प्रमुख समाजसेवी भूरा सोलंकी को, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन के उपलक्ष में  हर वर्ष की भांति इस वर्ष- 2024 में अटल सम्मान समारोह का, भारत मंडपम, प्रगति मैदान, न्यू दिल्ली में, भुवनेश सिंगल अटल सम्मान समारोह टेस्ट ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजन किया गया, जिसमें 2024 अटल सम्मान..केंद्रीय मंत्री अर्जुन कुमार जी,सिंगर अंजलि द्विवेदी,सांसद मनोज तिवारी आदि की उपस्थिति में, समाजसेवी भूरा सोलंकी को अटल सम्मान से सम्मानित किया गया l यह सम्मान मिलने से धार्मिक सेवा संस्था कसेरु परिवार व मित्र भाइयो मै,खुशी की लहर हैं, सम्मान मिलने पर धार्मिक सेवा संस्था कसेरु परिवार ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की व भूरा सोलंकी का फूल मलाओ से स्वागत किया, भूरा सोलंकी ने अपने धार्मिक सेवा संस्था कसेरु परिवार को ही इस अवार्ड का श्रेय दिया और फूल माला पहनाकर सभी साथियो का सम्मान किया और हर कदम पर हर अच्छे काम मै साथ देने का पूरे परिवार ने वायदा किया,, उपस्थित : जितेंद्र सोलंकी,अनुज सोलंकी,दीपक सोलंकी, दिलीप सोलंकी, धर्मपाल शर्मा,गजेंद्र ठाकुर,बंटी कुमार,लालू डीजे, मनीष सोलंकी,संदीप शर्मा,पंकज, कालीचरण शर्मा, कलुआ सिंह, लोकेश कुमार,संजीव कुमार, सोमदत्त चौधरी,बल्लू टाइगर आदि लोग गांव के उपस्थित रहे., समाजसेवी भूरा सोलंकी ने सम्मान मिलने पर आयोजक समिति -भुवनेश सिंघल अटल सम्मान ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया का आभार प्रकट किया है।
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment