नगर पंचायत का अतिक्रमण पर दूसरे दिन भी चला चाबुक

थानाभवन। थानाभवन नगर पंचायत द्वारा अगले दिन मंगलवार को भी अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा ने नगर पंचायत कर्मचारियो के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी संख्या में अतिक्रमण किए गए सामान को जप्त किया गया। मंगलवार को दूसरे दिन भी चलाये गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा ने नगर पंचायत कर्मचारियों की टीम के साथ हाईवे मार्ग से अतिक्रमण को हटवाया।हाइवे के दोनों ओर किनारे पर खड़े फल सब्जी के ठेलो आदि को हटवाया गया। वही सड़क किनारे खड़े कुछ वाहनों कार, ट्रॉली, ट्रैक्टर का चलान किया गया वही एक बाइक, होर्डिंग्स आदि सामान को जप्त कर लिया। इस दौरान चेतावनी दी गई अगर दोबारा अतिक्रमण किया गया तो चालान की कार्यवाही की जाएगी। अभियान के दौरान सड़क के दोनों और व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा। जिन लोगों ने लापरवाही दिखाई उनका सामान जप्त कर लिया गया। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर प्रतिदिन अभियान चलाया जाएगा। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment