जिम्मेदार बने बेपरवाह।

नाला निर्माण होने के बाद भी नही खोला कस्बे का पानी

सड़क पर भरा रहता है गंदा पानी

आने जाने वालो व स्कूली छात्र छात्राओं को होती है परेशानी।
     
पाईप लाईन टूटने के कारण पानी की भी आपूर्ति है बंद

झिंझाना। चंदनपुरी नाला का निर्माण लगभग एक वर्ष से चल रहा है। उसी नाला निर्माण से पहले नाले के बीच से जा रही पेयजल पाईप लाईन भी तोड़ दी गई थी। नाला निर्माण को लेकर ‌ठेकेदार द्वारा पानी निकासी के लिए सड़क की दूसरी साइड में अस्थाई नाला खोद कर कच्चे नाले की क्रॉसिंग करने के लिए ठेकेदार द्वारा सीसी सड़क को तोड़कर अस्थाई नाले में पानी की निकासी की थी। जिसमें कोई पाइप नहीं डाला गया है। नाला क्रॉसिंग पर स्लैब भी नही डाले गए हैं। जिससे राहगीरों के साथ सभी वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। वहीं नाला चोक होने के कारण से सड़क से गली तक गंदा पानी भरने से लोगों का घरों से निकलना भी बंद हो गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार           
      नगर पंचायत द्वारा चंदनपुरी रोड पर नया नाला निर्माण कराया जा रहा है। सड़क तोड़ने से मुख्य मार्ग पर वाहनों का आना बंद हो गया है। वहीं स्कूली छात्रों से लेकर आमजन को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस रोड से होकर आम लोगों के साथ साथ सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राएं आते जाते हैं, लेकिन नगर पंचायत झिंझाना की हठधर्मिता के चलते आमजन परेशान है। इस रास्ते पर बिडोली बस स्टैंड से चंदनपुरी, साजिद नगर और अन्य गांव के लोग कस्बे में खरीदारी करने के लिए आते जाते है। नाला निर्माण होने के बाद भी नगर पंचायत ने उसमें अभी तक पानी की निकासी शुरू नहीं की। जिस कारण नाला चोक होने से उसमें आने वाला गंदा पानी सड़कों पर भरने के कारण लोगों का वहां से निकलना दूभर हो रहा है।ठेकेदार वहाब ने बताया कि नाला निर्माण पूरा हो चुका है जो सड़क के पास नाले गंदगी भरी हुई हे जिसे नगर पंचायत द्वारा साफ नहीं कराया गया है। नाला साफ होते ही पानी की निकासी शुरू कर दी जाएगी। दूसरी ओर एक वर्ष पूर्व जब नाले का निर्माण शुरू हुआ था तो जो पानी की पाइप लाईन साजिद नगर चंदनपुरी में जा रही थी उसको भी तोड़ दिया गया था। जो अभी तन नहीं डाली गई है। जिस कारण वहां के लोगों को एक वर्ष से पीने के पानी की आपूर्ति नगर पंचायत टैंकर द्वारा करा रहा है जो नाकाफी है। नगर पंचायत के इस रवैया से कस्बे के लोगों ने भारी रोष व्याप्त है। बिडौली स्टैण्ड के दुकानदारों में साबिर, हाजी युनुस, सरफराज, आरिफ, आलम, आजम, भूरा,आबिद, सईद आदि नगर पंचायत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष पर भेदभाव पूर्ण कार्य करने का आरोप लगाया है।

फोटो।
01 नगर पंचायत के खिलाफ प्रदर्शन करते व्यापारी।
फ़ोटो
02 चोक हुआ नाला
फोटो
03नाला चोक होने के बाद सड़क में भरा गंदा पानी
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment