चारों सिपाही पुलिस की गाड़ी में बैठे और वहां पहुंचे जहां पार्टी चल रही थी,
इसके बाद जो हुआ वो इतिहास में दर्ज होगा, पुलिस वालों ने एक राह चलते आदमी का फोन मांगा, ये कहते हुए कि उनके फोन में नेटवर्क नहीं है,
फिर उसी फोन से पुलिस कंट्रोल रूम कॉल किया और कहा- यहां बवाल हो गया है, पुलिस भेज दीजिए,
कंट्रोल रूम ने देखा कि चारों सिपाही और पुलिस की गाड़ी वहीं पास में है, उन्हें मौके पर पहुंचने को कहा गया,
इस तरह से पुलिस वाले पार्टी में पहुंच गए, पार्टी की और कंट्रोल रूम को बता दिया- छोटा बवाल था, समझाकर निपटा दिया है,
पोल तब खुली जब कंट्रोल रूम ने फीडबैक के लिए उस नंबर पर कॉल किया, जिससे शिकायत आई थी,
उस आदमी ने बताया कि उसने कोई कॉल नहीं की रास्ते में कुछ पुलिस वाले मिले, उन्होंने एक कॉल करने के लिए फोन मांगा था!
अब पुलिस वाले सस्पेंड हो गए हैं, FIR भी हुई है!
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment