ब्राह्मण समाज का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l केसी गौड
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा (पंजीकृत) के तत्वाधान में *शपथ ग्रहण समारोह* का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता पंडित प्रदीप शर्मा ने की जिसमें संस्था के राष्ट्रीय प्रभारी परम आदरणीय पंडित के. सी. गौड़ का पावन सानिध्य प्राप्त हुआ l मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय पंडित हेमंत कौशिक विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडित सरदारी लाल तीवारी तथा सैकड़ो विप्र बंधु एवं विदुषी उपस्थित रहे l कार्यक्रम मैं ब्राह्मण समाज के उत्थान एवं समाज को एकजुट कर कैसे आगे बढाया जाये भिन्न भिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और उपस्थित सभी विप्र बंधुओं ने अपने -अपने विचार भी रखें l संस्था के राष्ट्रीय प्रभारी पंडित के.सी. गौड ने अपने आशीर्वचन मैं कहा आज ब्राह्मण समाज संक्रमण काल के दौर से गुजर रहा है क्योंकि शासकीय, प्रशासकीय,राज्य सरकारे एवं केंद्र सरकार निरंतर ब्राह्मणों पर कुठाराघात कर रहे हैं l यदि आज के परिवेश में हम ब्राह्मण समाज को संगठित नहीं कर पाए तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी हमें अपने संस्कार, संस्कृति एवं संस्कृत की तरफ विशेष ध्यान देना है l हमारे बच्चे शिक्षा की तरफ उन्मुख नहीं है शिक्षा ऐसा शस्त्र है जिसके द्वारा परिवारों की एवं समाज की नींव मजबूत होगी हम अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करेंl अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा (पंजीकृत)भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के द्वारा बीजारोपित संस्था है l राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हेमंत कौशिक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा हम सबसे पहले अपने आप को पहचाने तथा ब्राह्मण कौन है इस विषय पर चिंतन- मनन करते हुए अपने पूर्वजों के द्वारा वर्णित ग्रंथो से शिक्षा ग्रहण करें l तथा शस्त्र और शास्त्र दोनों में अपने बच्चों को पारंगत करें l संगठन का विस्तार करते हुए उपस्थित विप्र बंधुओं की सहमति और परामर्श के आधार पर पंडित सतीश कलसी वशिष्ठ जी को प्रदेश अध्यक्ष पंजाब,पंडित करण देव शर्मा जी को प्रदेश उपाध्यक्ष पंजाब,पंडित राजेंद्र शर्मा जी को प्रदेश सचिव पंजाब पंडित आशीष शर्मा जी को जिला अध्यक्ष मोहाली पंजाब एवं पंडित शशि पाल जी को जिला सचिव मोहाली पंजाब के पद पर मनोनीत किया गया l राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हेमंत कौशिक जी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो को मानोनयन पत्र सौंपते हुए अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा( पंजीकृत) के संविधान के अनुरूप पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई दूसरी और पंकज शर्मा प्रदेश अध्यक्ष, अरविंद कौशिक ने सभी पदाधीकारियो को निर्वाचित होने पर आत्मीय मंगलकामनाएं तथा आशीर्वाद दिया |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment