अब्दाननगर में 16 अक्टूबर को होगा दुर्गा मेले व दंगल आयोजन

बिडौली/झिंझाना। थाना क्षेत्र के गांव अब्दाननगर (उल्हेंनी) में हर वर्ष की भांति लगने वाले दुर्गा मेले का इस वर्ष भी आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार  झिंझाना क्षेत्र अंतर्गत गांव अब्दाननगर में लगने वाले वार्षिक दुर्गा मेले का अयोजन 16 अक्टूबर दिन बुधवार को किया जायेगा। जिसमें कुश्ती (दंगल) का भी आयोजन किया जा रहा है। 
श्री दुर्गा मंदिर व मेला आयोजन समिति के प्रबन्धक जितेन्द्र सिंह सैनी ने बताया कि पांच दिवसीय इस मेले में देश भर के अलग अलग राज्यों जैसे दिल्ली हरियाणा पंजाब उत्तराखंड आदि जगह से पहलवान आते हैं। ओर अपने दांव पेंच पर खेलकर कुश्ती जीतकर लें जाते हैं। क्षेत्र से आए मां दुर्गा के भगत भी यहां मां दुर्गा की पूजा कर प्रसाद चढ़ाकर मन्नत मांगते हैं।
वहीं प्रमुख समाजसेवी शमशाद अहमद ने कहा कि 1985 से लगते आ रहें इस मेले में सर्वे समाज के लोग बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं। ओर सभी गांव ओर गुहांड के छत्तीस बिरादरी के लोग उत्साह के साथ लुत्फ उठाते हैं। ओर कहा कि यह मेला इस गांव की सामाजिक सौहार्द ओर धार्मिक परंपरा की पहचान रहा है। वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद सैनी ने बताया कि इस धार्मिक मेले में सभी धर्मो के मानने वाले लोग कमेटी के सदस्य की तरह काम करते हैं ओर शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद करते हैं। ओर कहा कि मेले में चाट पकौड़े जलेबी ओर दंगल कुश्ती के अलावा भी बच्चों के झूले जनपिंग खेल खिलौने आदि शामिल रहते हैं। जिसका सभी क्षेत्रवासी लुत्फ उठाते हैं.
#samjhobharat
8010884848

No comments:

Post a Comment