पूर्व सभासद सईद अहमद एडवोकेट की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

उत्तर प्रदेश के शामली शहर के वार्ड क्षेत्र आज़ाद चौक काजीवाड़ा से पूर्व सभासद सईद अहमद एडवोकेट की आज दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को सुबह हार्ट अटैक आने से मौत हुई है इस दुखद समाचार से क्षेत्र में सनसनी फैल गई जिसके बाद लोगों की भीड़ उनके आवास टायर मार्किट ईदगाह कब्रिस्तान के पिछले गेट की साईड जमा हुए पूर्व सभासद सईद अहमद एडवोकेट अति सम्मानित व्यक्ति थे उनके इन्तेकाल से समाज और परिवार के लिए बहुत गहरी क्षति पहुंची है। सुपुर्द ए खाक बाद नमाज़ मगरिब समय करीब 6:00 बजे किया जाना तय हुआ है।
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment