नायब सिंह सैनी को दूसरी बार हरियाणा का मुख्यमंत्री चुने जाने पर शामली में भी मिठाई बांटी

 नायब सिंह सैनी को दूसरी बार हरियाणा का मुख्यमंत्री चुने जाने पर सैनी चौक मंडी रोड शामली पर श्री महाराज सैनी सैनी महासभा (रजि०) व महिवाल सैनी परिवार निरपुडे  वाले शामली के सदस्यों ने मिष्ठान वितरण कर बधाई व शुभकामनाएं दी,
इस मौके को यादगार बनाने के लिए सदस्यों द्वारा सैनी चौक पर वृक्षारोपण भी किया गया
इस अवसर पर महक सिंह सैनी किशन सैनी, आलोक सैनी, जितेंद्र सैनी, संजय सैनी, लोकेश सैनी, चतरसैन सैनी, धर्मेंद्र सैनी रोहित सैनी,मुकेश सैनी आदि मौजूद रहेपत्रकार 
शौकीन सिद्दीकी 
शामली 
9760779879

No comments:

Post a Comment