अरशद राणा की टिकट के साथ एआईएमआईएम पार्टी में एंट्री, मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में ओवैसी ने दुआ देकर किया विदा, जीत मजलिस की होंगी, मैदान में जाकर हाहाकार मचा दो

मुज़फ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में पूरी ताक़त से कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग को लेकर मेहनत में लगे अरशद राणा ने उस समय कांग्रेस छोड़कर एआईएमआईएम पार्टी का दामन थाम लिया जब सपा से क़ादिर राणा की पुत्रवधू को टिकट मिल गया। 
अरशद राणा ने जिलाध्यक्ष मौलाना इमरान क़ासमी के नेतृत्व में मजलिस के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से मिलकर पार्टी जॉइन की, जिसके बाद उन्हें मीरापुर विधानसभा से मजलिस का टिकट भी सौपा गया। 
कल तक कांग्रेस के बैनर पर मीरापुर विधानसभा में अपनी उपचुनाव की तैयारी कर रहे अरशद राणा आज से मजलिस के झंडे तले चुनाव प्रचार में दिखेंगे। 
आपको बता दे कि अरशद राणा कई पार्टी में प्रमुख पदों पर रह चुके है। कांग्रेस से अपनी पत्नि को चरथावल विधानसभा से चुनाव भी लड़ा चुके है। 
दैनिक शाह अलर्ट अखबार के संपादक भी हैं। मीरापुर विधानसभा में मजलिस के आने से इंडिया गठबंधन के पहिये पंक्चर होने की संभावना है। 
मजलिस का नाम विपक्षियों में हजम नहीं पाता है।
#samjhobharat 


No comments:

Post a Comment