शामली नगर पालिका परिषद् बोर्ड कि बैठक में नगर पालिका द्वारा चयेरमेन व सभासदो का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।

शामली ,शहर के चहुंमुखी विकास के लिए नगर पालिका परिषद् शामली की बोर्ड बैठक का आयोजन  अरविन्द संगल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् शामली की अध्यक्षता में पालिका सभागार में आयोजित की गयी। जिसमे अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद् शामली द्वारा बोर्ड कि बैठक आरम्भ की गयी। बोर्ड कि बैठक में 25 सभासदों में से 24 सभासद उपस्थित रहे। सभासदों का नगर पालिका द्वारा फूल मालाओं व पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। सर्वप्रथम बोर्ड बैठक में प्रस्ताव संख्या-01 के अनुसार जून-2024 से सितम्बर-2024 तक के आय-व्यय के आंकडे अधिशासी अधिकारी महोदय द्वारा प्रस्तुत किये गये, जिसमें आय 6,37,73,741/-रूपये एवं व्यय 11,73,33,542/-रूपये बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से पास किया गया। 
प्रस्ताव संख्या-02 के अनुसार प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश दिन प्रतिदिन ऊॅचाईयों की ओर अग्रसर हो रहा है। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए अनेकों योजनाएं चलायी जा रही है। प्रदेश की कायाकल्प करने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है और उसके लिए नयी-नयी योजनाएं प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही है। इसी कडी में शहरों व नगरों के सर्वागींण विकास हेतु नगर विकास विभाग नई योजना लेकर आ रहा है, जो ‘‘मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना’’ के नाम से है जिसका पूरा खाका नगर पालिका परिषद् शामली द्वारा तैयार कर लिया गया है जिसमें शहर के 13 कार्यो जिसमें कार्यायल भवन का निर्माण, डिजीटल पुस्तकालय, बारात घर, बहुउद्देशीय स्थल, चिल्ड्रन पार्क/मनोरंजन पार्क/वेस्ट टू वंडर पार्क, टाउन हॉल, घाट संरक्षण/कायाकल्प, बुक कैफे, हेरिटेज स्ट्रीट एवं भवन संरक्षण, स्थान निर्धारण/नगरीय कला सजावट/स्ट्रीट फर्नीचर, कल्याण केन्द्र/योगशाला, कौशल विकास केन्द्र, निराश्रित भवन/रैन बसेरा योजनाओं का 16 करोड 8 लाख 70 हजार रूपये का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में सदन द्वारा सर्वसम्मति से पास किया गया। इन सभी प्रस्तावों को सरकार द्वारा पास होने के उपरान्त कार्य शुरू कराये जायेगे। 
प्रस्ताव संख्या-03 नगर पालिका परिषद् शामली के सीमा विस्तार का प्रस्ताव सदन में रखा गया जिसमें वार्ड संख्या-01 से वार्ड सं0 25 तक के उपस्थित सभासदों द्वारा अपने-अपने विचार सदन के सम्मुख रखते हुए अवगत कराया गया कि वर्तमान में शामली नगर क्षेत्र में काफी विकास कार्य कराये जाने है। सीमा विस्तार के कारण शहर के विकास कार्य कराया जाना सम्भव नहीं हो सकेगा। इस कारण से शामली सीमा विस्तार जिसमें नौ गॉव शामिल किये गये है को शामली सीमा में अभी न लिया जायें। 
प्रस्ताव संख्या-04 नगर पालिका परिषद् शामली बाहर हदूद को अन्दर हदूद करने हेतु रखा गया जिसमें उपस्थित सभासदों द्वारा सदन को अवगत कराया गया कि शामली शहर के बाहर हदूद में नयी-नयी कालौनिया विकसित हो रही है तथा उनमें भवन व प्रतिष्ठानों आदि का निर्माण कराया जा चुका है लेकिन वह अभी नगर पालिका परिषद् शामली में दर्ज नहीं किये गये है। इसलिए सबसे पहले शामली बाहर हदूद क्षेत्र को शामली नगर पालिका सीमा में समायोजित किया जायें तथा सर्वे कराकर उन सभी पर भवन कर व जलकर निर्धारित किया जायें। इस सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी द्वारा सदन को अवगत कराया गया कि नगर पालिका शामली में भूमि अध्यापित कमेटी का गठन है जो शामली सीमा से बाहर हदूद कालौनियों को शामली हदूद में लेने के लिए प्रभावी कार्यवाही करेगी, जिसमें निर्वाचित बोर्ड को ही निर्णय लेते हुए उक्त प्रस्ताव भूमि प्रबन्धक कमेटी से प्रस्ताव पास कराकर शासन को भेजा जायेगा। शासन से स्वीकृति उपरान्त ऐसे क्षेत्र को शामली सीमा क्षेत्र में अन्दर हदूद किया जायेगा। 
प्रस्ताव संख्या-05 के अनुसार शहर के विकास हेतु सभी 25 वार्डो के सभासदों ने अपने-अपने वार्डो के कार्य सदन के समक्ष रखे जिसमें से प्रत्येक वार्ड में 20 से 30 लाख रूपयें के विकास कार्य बोर्ड द्वारा स्वीकृत किये गये है। अन्य प्रस्ताव में वार्ड संख्या-20 की सभासद श्रीमती बबिता गुप्ता द्वारा सदन को अवगत कराया कि उनके वार्ड में आईजीएल कम्पनी द्वारा गैस की पाईप लाईन डाले जाने के उपरान्त गढ्डे कर दिये गये है जिसके कारण जनता को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है उनको जनहित में ठीक कराया जायें तथा दीपावली के अवसर पर वार्ड में प्रकाश व्यवस्था को ओर सुदृढ किया जायें। वार्ड संख्या-07 की सभासद श्रीमती सविता द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि दीपावली के पावन पर्व पर वार्ड में बल्ब लगाये जायें तथा नाले को साफ कराया जायें।     
इस अवसर पर सभासद हाजी साजिद,  अजीत निर्वाल, श्रीमती नीरज,  अरविन्द खटीक, राजीव गोयल, श्रीमती फिरदोश, श्रीमती सविता, अजय कुमार, श्रीमती स्नेह,  प्रमोद कुमार, आशीष गुप्ता, श्रीमती पूजा,  हसीन अंसारी, श्रीमती शाहिदा, अनिल उपाध्याय, श्रीमती शहनाज,  तोहिद रहमानी, डॉ0 राजेन्द्र संगल, श्रीमती बबिता, धुरेन्द्र सिंह,  रामनिवास, निशीकांत सिंघल,  विनोद तोमर,  रोबिन गर्ग, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आदेश सैनी, अवर अभियन्ता सिविल कांत सिंह राणा, अवर अभियन्ता जलकल हर्षित गर्ग, लिपिक अनिल शर्मा, प्रदीप बिडला, राकेश कुमार, साजिद, वसीम अहमद, वैभव गर्ग उपस्थित रहें। अरविन्द  कौशिक
#samjhobharat
8010884848

No comments:

Post a Comment