अब्दाननगर के दंगल में 11000 रुपए के ईनाम कि कुश्ती बराबर 5100 रुपए की फ़ाइनल

बिडोली/झिंझाना। थाना क्षेत्र के गांव अब्दाननगर (उल्हेंनी) में दुर्गा मेले दंगल का पांचवे दिन समापन देर शाम झिंझाना थाना प्रभारी धर्मेद्र सिंह ने समापन किया जहां पहलवानों ने ख़ूब ज़ोर आजमाइश कर बहुत अच्छी अच्छी कुश्तियां लड़ी वहीं दूर दराज जैसे हरियाणा शामली बागपत गाजियाबाद सहारनपुर कैथल  आदि जगह से आए पहलवानों ने एक से एक दाव व करतब से उड़ी में बैठे दर्शकों को खूब मन मोहक किया जिसमें एक कुश्ती 5100 रुपए के ईनाम पर अशमीर पहलवान कैराना व मोनू पहलवान सोनीपत के बीच मुकेश कुमार प्रधान प्रतिनिधी बिना माजरा के ईनाम पर लड़ी गई  जिसमें अशमीर पहलवान कैराना ने मोनू पहलवान को चारों खाने चित किया ने दूसरा मुकाबला नसीम पहलवान कैराना व शुभमपहलवान बड़ौत बड़ौत के बीच 3100 रुपए के ईनाम पर लड़ा गया जिसमें नसीम पहलवान कैराना ने शुभम पहलवान को पटकनी देकर चित कर दिया तीसरा मुकाबला सलमान पहलवान लोनी गाजियाबाद व आकाश पहलवान बदरखा बाग़पत के बीच 5100 रुपए के ईनाम पर हुआ जिसमें के कड़े मुकाबले के 20 मिनट बाद अखाड़ा रहफरी महिपाल सिंह कोरी ने दोनों पहलवानों को बराबर छुड़ा दिया वहीं एक मुकाबला ऋषिपाल प्रधान ग्राम सुबरी की तरफ से 2100 रुपए के ईनाम सागर पहलवान पानीपत ओर मोहसिन पहलवान सिक्का के बीच लड़ा गया जिसमें मोहसिन सिक्का को विजय प्राप्त हुई वहीं इस दंगल का फ़ाइनल मुकाबला शादाब पहलवान ढाकादेई खेड़ी व शादिल पहलवान पानीपत के बीच लड़ा गया जिसमें 12 मिनट के कड़े मुकाबले के बाद अखाड़ा रेफरी महिपाल सिंह कोरी ने दोनों को बराबर छुड़ा दिया वहीं विजय पहलवानों को झिंझाना थाना प्रभारी ने ईनाम दिया विजय पहलवानों को जीत की शुभकामनाएं दीं तथा इसके अलावा भी कई छोटी कुश्तियां लड़ी गई 
इस दौरान शमशाद अहमद जितेंद्र सरपंच ग्राम प्रधान प्रमोद सैनी चौधरी अख्तर पुर्व प्रधान मुबारिक अली कदम सिंह सैनी मास्टर ऋषिपाल कोरी मास्टर नरेश कुमार कोरी चौधरी रुकमदीन व इस्लाम अनवार चौधरी रामेश्वर प्रधान मछरौली कमेटी के सभी सम्मानित सदस्य आदि मौजूद रहे। शाकिर अली पत्रकार
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment