रुड़की के कन्हापुर गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से हड़कंप मच गया । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है। जैसे ही इसकी सूचना विवाहिता के परिजनों तक पहुंची तो वह भी मौके पर पहुंच गए जहां उन्होंने ससुराल पक्ष पर विवाहिता की हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
इब्राहिमपुर गांव निवासी अब्दुल जब्बार की पुत्री गुलशन का विवाह 7 अप्रैल 2015 को कन्हापुर गांव निवासी फारूक के साथ हुआ था जब्बार का आरोप है कि उसने शादी में अपनी हैसियत से बढ़कर दान दहेज दिया था। लेकिन उसके बावजूद भी गुलशन का पति फारूक और उसके ससुराल वाले शादी के बाद भी लगातार दहेज की मांग करते रहे जिसे उसने पूरा भी किया
हालांकि उन्होंने बताया कि कई बार गुलशन के पति की उन्होंने आर्थिक मदद भी की लेकिन उसके बावजूद भी फारूक गुलशन के साथ छोटी-छोटी बात पर मारपीट और गाली गलोच करने लगा जिससे गुलशन काफ़ी मानसिक तनाव से गुजर रही थी। उसने इसकी जानकारी कई बार उन्हें भी दी लेकिन गुलशन के ससुराल वाले उसे बात-बात पर प्रताड़ित करते रहे ।
आरोप है की देर रात जैसे ही उनको इसकी मिली तो वह अस्पताल पहुंचे जहां गुलशन की मौत हो चुकी थी। परिजनों का आरोप है की पहले उसे ज़हर दिया गया जब कुछ नहीं हुआ तो उसे फांसी दी गई। फिलहाल परिजनों की तहरीर पर कोतवाली सिविल लाइन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जांच में जुट गई है। रुड़की से तसलीम अहमद की ख़ास रिपोर्ट....
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment