मेरठ श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ महोदय के आदेशानुसार चलाये जा रहे अपराधियों के विरूद्ध अभियोग में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में थाना लोहियानगर मेरठ पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में दिनांक 18/19.09.2024 की रात्रि में थाना लोहियानगर मेरठ पुलिस काे जिलानी गार्डन से बजोट वाले रास्ते पर मुखबिर द्वारा गौकशीं की सूचना मिली, जिसमें तीन लोग एक बैल को लेकर काटने की फिराक में जिलानी गार्डन से बजोट से रेल पटरी की तरफ ले जा रहे थे I पुलिस द्वारा उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। जिसमें थाना पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग में अभियुक्त मेहराजुद्दीन उर्फ मेहराज पुत्र मौ0 रफीक निवासी चमड़ा पैठ गली न0 31 थाना लोहियानगर मेरठ के दायें पैर में गोली लगने पर घायल/गिरफ्तार हुआ तथा उसके दो साथियों में एक अभियुक्त वकील पुत्र नजरू हाल निवासी चंमडा पैठ गली न0 7 जाकिर कालोनी थाना लोहियनगर मेरठ, स्थायी पता ग्राम हुसैन पुर थाना किरतपुर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया गया तथा एक अभियुक्त सोनू उर्फ भूरा पुत्र इस्माईल निवासी ऊचा सद्दीक नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी हेतु कांबिंग की जा रही है। अभियुक्त मेहराजुद्दीन उर्फ मेहराज काे घायल अवस्था में मानवीय दृष्टिकोण से पीएल शर्मा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 431/2024 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आयुध अधि0 बनाम (1) मेहराजुद्दीन उर्फ मेहराज पुत्र मौ0 रफीक निवासी चमड़ा पैठ गली न0 31 थाना लोहियानगर मेरठ, (2) वकील पुत्र नजरू निवासी चंमडा पैठ गली न0 7 जाकिर कालोनी थाना लोहियनगर मेरठ, स्थायी पता ग्राम हुसैन पुर थाना किरतपुर जनपद बिजनौर (3) सोनू उर्फ भूरा पुत्र इस्माईल निवासी ऊचा सद्दीक नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया । अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।(मनीष सिंह संवादाता)
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment