शामली। बिजली कटौती को लेकर कांग्रेसियों ने शामली कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर एडीएम को महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन दिया है।
शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी शामली के जिला अध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में एडीएम के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा तथा विद्युत विभाग के एससी शामली को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष अखलाक प्रधान ने कहा कि घोषित विद्युत कटौती से किसान, मजदूर, छात्र सभी परेशान हैं। जिला महासचिव शमशीर खान ने कहा कि घोषित विद्युत कटौती से उद्योग धंधों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है, जिससे उत्पादक कार्य प्रभावित हो रहे हैं, जिससे महंगाई बढ़ रही है। जिला उपाध्यक्ष राम लाल कश्यप ने कहा कि कम वर्षा होने के कारण नहर का पानी टेल तक नहीं पहुंच पा रहा है और किसान अपनी धान व अन्य फसलों की सिंचाई नलकूपों से नहीं कर पा रहे हैं, जिससे किसानों की फसलों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अखलाक प्रधान, जिला महासचिव शमशीर खान, जिला उपाध्यक्ष रामलाल कश्यप, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक सैनी, जिला महासचिव वीरपाल कोडाना, जिला उपाध्यक्ष सनी गुप्ता, जिला महासचिव संजीव शर्मा, प्रदीप कश्यप ब्लॉक अध्यक्ष शामली मुनसाद चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष कैराना, जावेद अहमदनगर अध्यक्ष, कर्ण आलमगीर खान, नगर अध्यक्ष झिंझाना नदीम राव ब्लॉक अध्यक्ष थाना भवन जितेंद्र कश्यप रिजवान अंसारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment