कैराना। यूट्यूब चैनल के तथाकथित पत्रकार कस्बे सहित क्षेत्र में यूट्यूब चैनल बनाकर अधिकारियों सहित समाज के लोगों को गुमराह करने में लगे हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैराना कस्बे सहित क्षेत्र में यूट्यूब चैनल के दर्जनों तथाकथित पत्रकारों का दबदबा है। बताया जाता है कि यूट्यूब के तथाकथित पत्रकार पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का झांसा देकर धमकाते हैं और कहते हैं कि उनकी जिले के कई अधिकारियों से सांठगांठ है और वे तुम्हारा काम करवा देंगे। यदि पीड़ित परिवार उनकी बात मानने से इंकार करता है तो वे उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देते हैं। यूट्यूब चैनल के तथाकथित पत्रकार नगर में सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों में धांधली का आरोप लगाकर नगर पालिका प्रशासन सहित अधिकारियों को बदनाम करने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव गोगवान से सामने आया है, जहां यूट्यूब चैनल के तथाकथित पत्रकार शहजाद उर्फ बद्री ने मस्जिद के एक इमाम को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर उनके साथ अभद्रता की। पीड़ित इमाम ने यूट्यूब चैनल के तथाकथित पत्रकार शहजाद बद्री निवासी गांव गोगवान कैराना के खिलाफ कोतवाली कैराना में मुकदमा दर्ज कराया है। ऐसा ही मामला कैराना कोतवाली के एक मोहल्ले से सामने आया है। जहां पर छेड़छाड़ के मामले में आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर भी है। बताया जाता है कि यूट्यूब चैनल का तथाकथित पत्रकार पीड़िता के घर पहुंचता है और यहां पर पीड़िता का इंटरव्यू लेता है और कहता है कि वह पीड़िता को न्याय दिलवाएगा। बताया जाता है कि पीड़िता नाबालिग है और उसके साथ मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है। यूट्यूब चैनल का तथाकथित पत्रकार जब नाबालिग पीड़िता का इंटरव्यू लेता है तो वह साफ तौर पर न्यायालय के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करता हुआ नजर आता है। न्यायालय के सख्त आदेश हैं कि दुष्कर्म व छेड़छाड़ के मामले में पीड़िता का नाम, गांव, शहर व चेहरा उजागर नहीं किया जा सकता। लेकिन यूट्यूब चैनल का तथाकथित पत्रकार न्यायालय के आदेशों को दरकिनार कर सारी हदें पार कर देता है और नाबालिग पीड़िता को कैमरे के सामने अश्लील बातें कहने पर मजबूर करता है। ऐसे में साफ जाहिर होता है कि अनपढ़ लोग भी यूट्यूब चैनल बनाकर मीडिया चैनल का नाम देकर हाथों में माइक आईडी लेकर खुद को पत्रकार बता रहे हैं। यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू लेकर अपने व्यूज व सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए यह तथाकथित पत्रकार न्यायालय के दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं। जब इस संबंध में यूट्यूब चैनल के तथाकथित पत्रकार के खिलाफ डीआईजी सहारनपुर को ट्वीट किया गया तो पुलिस अधीक्षक शामली ने तत्काल संज्ञान लिया लेकिन तब तक यूट्यूब चैनल के तथाकथित पत्रकार ने अपनी आईडी से वीडियो डिलीट कर दिया था। ऐसे में जिले के उच्चाधिकारियों को यूट्यूब चैनल के तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।गुलवेज/ इमरान
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment