थानाभवन। आपको बता दे जनपद शामली के थानाभवन नगर में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया आकर्षक प्रकाश व्यवस्था से सजे मंदिरों में लगी भगवान श्रीकृष्ण सहित देवी देवताओं की झांकियों के दर्शन कर नगरवासियों ने पुण्य अर्जित किया।जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सांय से ही मंदिरों में चहल पहल शुरू हो गयी। नगर के मंदिर जस्सू वाला, मंदिर पंचतीर्थ दयालआश्रम मंदिर जस्सूवाला, शिव मंदिर राजो की मोरी,शिव मंदिर निकट पलटू की चक्की,मोहल्ला खेल स्थित सदा शिव मंदिर,नव निर्मित शिव मंदिर क़स्बे के अन्य मंदिरों में राधा कृष्ण,शिव पार्वती,बजरंबली आदि की झांकिया प्रदशित की गयी। वही वरिष्ठ समाजसेवी सुरेन्द्र कश्यप द्वारा नगर के मोहल्ला मुजावरान निकट पलटू की चक्की के पास स्थित शिव मंदिर में राधा कृष्ण, जहारवीर गोगा जी महाराज, खाटू श्याम जी की सुंदर झांकियां की व्यवस्था करने में सहयोग रहा। लोगो ने उक्त मंदिरों में जाकर देवी देवताओं की झांकियों के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। नगर के सभी मंदिरों में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ के निर्देशन में पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
No comments:
Post a Comment