सभासद का भीख पत्र वायरल, पालिका चेयरमैन की फजीहत

कैराना। नगरवासी अपने नगर कैराना में विकास कार्य कराने के लिए नगर पालिका चेयरमैन शमशाद अंसारी के यहां दर-दर भटक रहे हैं।  लोगों को जलभराव, सड़कों में गड्ढे, बिजली के टूटे तार आदि समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। आखिर जनता ने अपने नगर पालिका चेयरमैन शमशाद अंसारी को वोट के अधिकार से चुना है लेकिन शमशाद अंसारी से माना जाता है कि उन्हें निराशा के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है।नगर पालिका चेयरमैन शमशाद अंसारी और सभासद शगुन मित्तल का मामला इन दिनों चर्चा में है। आपको बता दें कि नगर पालिका के वार्ड संख्या 15 से सभासद शगुन मित्तल ने कैराना के नगर पालिका चेयरमैन शमशाद अंसारी को मांग पत्र देकर वार्ड में विकास कार्य कराने की मांग की है।  यह मांग पत्र उस समय चर्चा का विषय बन गया जब सभासद शगुन मित्तल ने पत्र में भीख जैसे शब्दों का प्रयोग किया। यह मांग पत्र इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।- सभासद शगुन मित्तल ने पालिका चेयरमैन को मांग पत्र देकर कहा.. वार्ड में मौहल्ला सरावज्ञान, गुम्बद, जामा मस्जिद, जोडवा  कुआ पर कई स्थानो पर सडक में गढ्ढों की मरम्मत / चेनल लगाने की बाबत में कई बार पूर्व में लिखित रूप में व मौखिक रूप से अनुरोध कर चुका हूं। परन्तु कार्य नहीं हुए। अब थक हारकर आपसे उक्त कार्यों को कराने की भीख मांगता हूं तथा यदि पालिका मदद में पैसा नहीं है तो मुझको  निजी खर्च पर कराने की अनुमति दी जाए। - सभासद का भीख पत्र वायरल, पालिका चेयरमैन की फजीहतइंटरनेट सोशल मीडिया पर सभासद का भीख पत्र वायरल होने के बाद नगर पालिका चेयरमैन शमशाद अंसारी की फजीहत हो गई। व्हाट्सएप पर व्हाट्सएप यूजरों ने सभासद का समर्थन करते हुए लिखना शुरू कर दिया। व्हाट्सएप यूजर सलीम फरीदी ने लिखा  "सभासदों  का घोर अपमान" एक नगर के सम्मानित एडवोकेट  सभासद  शगुन मित्तल जी  पालिका  से अपनी जनता  का हक भीख के रूप में मांग रहे है पालिका कुंभ करनी नींद सोया है । इनके कानों में तेल डालना जरूरी हो गया है। वहीं दूसरी और सभासद शगुन मित्तल के विपक्ष प्रत्याशी हिमांशी अग्रवाल के पति पुनीत गोयल ने सोशल मीडिया पर लिखा"शगुन मित्तल को पूर्णतः समर्थन नगर पालिका प्रशासन द्वारा हटधर्मिता दिखाई जा रही है हमे जानकारी प्राप्त हुई है कि कैराना के वार्ड 15 से सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट ने अपने वार्ड में कई कार्यों की मांग के लिए लिखित में एक प्रार्थना पत्र भेजा है जिसमे सभासद शगुन मित्तल द्वारा जनता के हितों के कार्य के लिए भीख तक मांगी है इसके बावजूद भी पालिका प्रशासन कुंभ करणीय नीद में सोया हुआ है। जिससे साफ जाहिर होता है कि पालिका अध्यक्ष केवल विशेष जाति के व्यक्तियों को सम्मान दे रहा है। शगुन मित्तल द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र को पालिका प्रशासन नजर अंदाज कर रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जिसमे हम पूर्णतः शगुन मित्तल का समर्थन करते हैं। गुलवेज/ इमरान
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment