एक सिरफिरे युवक द्वारा देर रात अपनी वृद्ध मां की निर्मम हत्या कर दी गई । इस दौरान कातिल बेटे ने अपनी मां के चेहरे पर फावड़े से कई बार कर दिए । जिससे मां जबरदस्त लहुलुहान हो गई। इस घटना को देर रात करीब 3 बजे अपने ही घर में अंजाम दिया गया।
घटना झिंझाना थाने के चौसाना गांव की है। जहा देर रात सोबान पुत्र अय्यूब कुरैशी ने करीब 60 वर्षीय अपनी
ही मां साजो की आज सुबह करीब तीन बजे उसके चेहरे पर फावड़े से ताबड़तोड हमले करके हत्या कर दी। पकड़ने गयी पुलिस के साथ भी हाथापाई
सुबह अंधेरे में ही बाइक पर सवार पहुंचे दो पुलिसकर्मियों के साथ भी आरोपी युवक ने हाथापाई कर दी। उसकी यह घटना सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई ।
पड़ोसी बताते हैं कि घटना से पहले इस आरोपी युवक ने अपने आसपास के दरवाजो में भी फावड़े से हमले करके किवाड़ तोड़ दिए थे। और बाद में अपनी मां की हत्या करके इस घटना को अंजाम दिया।
पिता ने इस सर फायर बेटे के खिलाफ पुलिस को हत्या की तारीख दे दी है पुलिस ने किसी तरह लड़के को काबू कर लिया है
बताया गया कि इस आरोपी लड़के पर किसी भूत प्रेत या ओपरी हवा का साया है।
बाईट - संतोष कुमार पर पुलिस अधीक्षक शामली, समझो भारत न्यूज शामली, उत्तर प्रदेश से ब्यूरो चीफ़ सलेक चंद वर्मा की रिपोर्ट
घटना झिंझाना थाने के चौसाना गांव की है। जहा देर रात सोबान पुत्र अय्यूब कुरैशी ने करीब 60 वर्षीय अपनी
ही मां साजो की आज सुबह करीब तीन बजे उसके चेहरे पर फावड़े से ताबड़तोड हमले करके हत्या कर दी। पकड़ने गयी पुलिस के साथ भी हाथापाई
सुबह अंधेरे में ही बाइक पर सवार पहुंचे दो पुलिसकर्मियों के साथ भी आरोपी युवक ने हाथापाई कर दी। उसकी यह घटना सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई ।
पड़ोसी बताते हैं कि घटना से पहले इस आरोपी युवक ने अपने आसपास के दरवाजो में भी फावड़े से हमले करके किवाड़ तोड़ दिए थे। और बाद में अपनी मां की हत्या करके इस घटना को अंजाम दिया।
पिता ने इस सर फायर बेटे के खिलाफ पुलिस को हत्या की तारीख दे दी है पुलिस ने किसी तरह लड़के को काबू कर लिया है
बताया गया कि इस आरोपी लड़के पर किसी भूत प्रेत या ओपरी हवा का साया है।
बाईट - संतोष कुमार पर पुलिस अधीक्षक शामली, समझो भारत न्यूज शामली, उत्तर प्रदेश से ब्यूरो चीफ़ सलेक चंद वर्मा की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment