हरियाणा बॉर्डर पर जिला पंचायत के ठेका कर्मचारियों के साथ मध्य रात्रि में बेरहमी से मारपीट - 4 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के शामली में हरियाणा करनाल बॉर्डर पर स्थित जिला पंचायत कर वसूली केन्द्र पर बीती मध्य रात्रि में कार एवं बाईकों पर सवार करीब दर्जन भर



युवकों ने लाठी डंडा एवं धारदार हथियारों से कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। इस घटना में केंद्र पर मौजूद चार लड़के गंभीर रूप से घायल हुए हैं। रात में ही पुलिस द्वारा ऊन हॉस्पिटल में घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया। जहां से गंभीर हालत में देखते हुए तीन घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस संबंध में जिला पंचायत शामली के ठेकेदार राजेश कुमार ने बताया कि उनके चार कर्मचारी करनाल बॉर्डर पर स्थित जिला पंचायत कर वसूली केंद्र पर विधिवत वसूली कर रहे थे

कि रात 11:47 बजे कार एवं बाईकों पर सवार लाठी डंडों से लैस युवकों ने उतरते ही सैन्टर में घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। इस घटना में कैराना थाना क्षेत्र के गांव बुच्ची खेड़ा निवासी अनुज के चेहरे को चाकू से गोदा गया है। और सहारनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र के गांव बुड्डी खेड़ा के निवासी अंकुर और आकाश के हाथ पर लठ बरसाए गए हैं। इसके अलावा म्यान कस्बा निवासी बंटी पुत्र बिट्टू को भी चोटे आई है। ठेकेदार राजेश कुमार द्वारा घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। हमला करने की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। समझो भारत न्यूज शामली, उत्तर प्रदेश से पत्रकार सलेक चंद वर्मा की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment