हथियारों के बल पर परिजनों को बंधक बनाकर उनसे जमकर मारपीट की गई और लाखों की नकदी व अन्य कीमती सामान लूटकर फरार

मेरठ थाना लोहिया नगर के करीम नगर इलाके में देर रात हथियारों से लैस बदमाशों ने रेशम कारोबारी के मकान पर धावा बोल दिया। हथियारों के बल पर परिजनों को बंधक बनाकर उनसे जमकर मारपीट की गई और लाखों की नकदी व अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। करीमनगर में शादाब अंसारी पुत्र मकसूद अंसारी का परिवार रहता है। शादाब अंसारी रेशम के धागों के बड़े कारोबारी हैं।

बुधवार देर रात बदमाश इनके यहां पहुंचे और झूठ बोलकर घर का दरवाजा खुलवाया। इस दौरान जैसे ही दरवाजा खुला तो दर्जनभर बदमाश घर में दाखिल हो गए। सभी बदमाश हथियारों से लैस थे। बदमाशों को देखकर परिजनों ने मदद के लिए शोर मचाया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।

सभी परिजनों के हाथ-पैर बांधकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। चाँबियां लेकर सेफ खंगाल डाली। बताया जाता है कि बदमाश लाखों की नकदी लूट ले गए। इतनी ही कीमत की घर में ज्वेलरी रखी हुई थी, वह भी लूटकर ले गए।

बदमाश एक घंटे से ज्यादावक्त कारोबारी के घर में रहे। जहां बदमाशों ने जमकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया।

बदमाशों के जाने के बाद परिजनों ने किसी तरह अपने आपको बंधक मुक्त किया और पड़ोस में रहने वाले भाई हाजी महबूब के यहां शादाब अंसारी पहुंचे।

उन्हें पूरी वारदात की जानकारी दी। उन्होंने डॉयल 112 पर सूचना दी। उसके बाद इंस्पेक्टर लोहिया नगर, इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट, सीओ कोतवाली आशुतोष व एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह मौके पर पहुंच गए।

(मनीष सिंह संवादाता)
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment