शामली 23 अगस्त 2024 समय 12:00 बजे राष्ट्रीय बाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट के नेतृत्व में जिला संयोजक नंदू प्रसाद वाल्मीकि सुनील कुमार अरुण झंझोट मोहम्मद गयूर अली आदि ने मिलकर महामहिम राष्ट्रपति महोदिया द्रौपदी मुर्मू जी को एवं माननीय प्रधानमंत्री महोदय श्री नरेंद्र मोदी जी भारत सरकार ने दिल्ली को संबोधित एक ज्ञापन पत्र श्रीमान अपर जिला अधिकारी महोदय श्री परमानंद झा जनपद शामली को सोपा ज्ञापन पत्र में कहा किमाननीय माह महिम राष्ट्रपति महोदयाजी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति आरक्षण में जब से देश आजाद हुआ है तब से सर्वाधिक लाभ दो तीन तीन जाति वर्गों को कोई अनुसूचित जाति आरक्षण का भरपूर लाभ मिला है अनुसूचित जाति में काफी वंचित हेला बलाहर धानुक मजभी सिख वंचित वाल्मीकि समाज आदि समाज के लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाया है इन जातियों को एवं अन्य जातियों को देश के 78 साल बीत जाने पर भी वंचित समाज को आरक्षण का लाभ नहीं पहुंच पा रहा था इसमें वाल्मीकि समाज के लोगों ने अथक प्रयास करने के उपरांत 1 अगस्त 2024 को माननीय सुप्रीम कोर्ट का एक शानदार निर्णय आया जिसमें माननीय न्यायालय ने कहा की जो एससी /एसटी वर्ग में वंचित जातियां हैं इन्हें एससी/एसटी के कोटे में से अलग आरक्षण दिया जायेगा आज तक जो वर्ग आरक्षण का भरपूर लाभ उठाते चले आ रहे थे आज वह लोग वंचित समाज के लोगों को अब दिए जा रहे आरक्षण को लेकर विरोध कर रहे हैं वह नहीं चाहते हैं कि जो वंचित समाज गरीब वर्ग आज विकास की दौड़ में सबसे निचले पायदान पर है वह लोग भी हमारे बराबर आए आज कुछ पार्टी जैसे बहुजन समाज पार्टी एवं समाजवादी पार्टी एवं आजाद समाज पार्टी आरक्षण का विरोध कर रहे हैं वंचित समाज के लोगों की भारत में लगभग 32 करोड़ जनसंख्या है आने वाले चुनाव में ऐसी पार्टियों का वाल्मीकि समाज एवं वंचित समाज के लोग बहिष्कार करेंगे आज तक वाल्मीकि समाज के लोग तो सफाई का कार्य करके कम वेतन पर अपने घर गृहस्ती की जीविका बड़ी मुश्किल से चला पा रहे हैं वाल्मीकि अति महा दलित समाज के शिक्षित युवा को शिक्षा के आधार पर रोजगार न मिलने पर शिक्षित युवा भी सफाई का कार्य करके ही अपना एवं अपने परिवार का जीवन निर्वाह कर रहे हैं वंचित वर्गों को एवं अति महा दलित वाल्मीकि समाज को आरक्षण का लाभ मिलने पर आज विरोधियों को ऐसा लगने लगा है कि आरक्षण में वंचित वर्ग के साथ-साथ वाल्मीकि दलित समाज को भी आरक्षण में सरकारी नौकरियों में एवं शिक्षा के क्षेत्र में विधानसभा में लोकसभा में आदि अन्य क्षेत्रों में भी इन्हें मौका मिलेगा वाल्मीकि समाज को इसके लागू होने से और वाल्मीकि जाति आर्थिक सामाजिक रूप से मजबूत हो जायेगे वाल्मीकि समाज के वाल्मीकि दलित नेता अरविंद झंझोट के नेतृत्व इक्कठा हो कर एक ज्ञापन माननीय अपर जिलाधिकारी महोदय श्री परमानंद झा जनपद शामली के द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद देते हुए एवं माननीय राष्ट्रपति महोदय जी से एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से निवेदन है की सभी राज्यों में सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय को अति शीघ्र लागू किया जाए। जिससे इस आरक्षण का लाभ लगभग अनुसूचित जाति समाज की 99 जातियों को वंचित वर्गों को आरक्षण का लाभ मिल सके ज्ञापन देने वालों में अरविंद झंझोट राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय बाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच जिला संयोजक नंदू प्रसाद वाल्मीकि सुनील कुमार मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार शामली शहर अध्यक्ष अरुण झंझोट और मोहल्ला पंसारियान वाल्मीकि कालोनी जनपद शामली राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के कार्यालय पर भी बैठक आयोजित की गई जिसमें अनुसूचित जाति आरक्षण में वंचित जातियों को वर्गीकरण आरक्षण दिए जाने का सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को सराहा और आभार व्यक्त किया और धन्यवाद किया मोहम्मद गयूर अली हमीदा बेगम खुशनुदा बेगम अर्जुन कुमार सलेक् चंद्र चंद धर्मराज मुकेश कुमार आदि शामिल रहे।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment