78वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय बिडौली सादात परिसर में प्रधानाचार्य वंदना ने ध्वजारोहण किया।

बिडौली शामली। क्षेत्र में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी कार्यालयों विद्यालयो समेत विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रध्वज तिरंगा शान से फहराया गया। बृहस्पतिवार को राष्ट्र का 78वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय बिडौली सादात परिसर में प्रधानाचार्य वंदना ने ध्वजारोहण किया। यहां स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। वहीं पार्टी ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लेमीन के जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम ने कार्यालय पर ध्वज फहराया। ब्लॉक अध्यक्ष अकरम खान, ग्राम अध्यक्ष शारुख खान, आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे। इस्लामिया मदरसा अज़मातुल उलूम में कारी आस मोहम्मद ने तिरंगा फहराया। मदर इंडिया पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य अरसद खान  ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। एन एस पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य रोहतास ने ध्वजारोहण किया। वहीं झिंझाना में स्थित पत्रकार संगठन के कार्यालय पर संगठन अध्यक्ष हरेन्द्र मलिक ने ध्वजारोहण करके स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान संगठन से जुड़े पत्रकारगण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment