गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर पूरे भारत में मान्य है

सोशल मीडिया पर चर्चित विषय:
ये गाड़ी किसी राज्य विशेष की नहीं है पर भारत की है, इसका रजिस्ट्रेशन पूरे भारत के लिए मान्य है, इस तरह का रजिस्ट्रेशन वो करवा सकते हैं जिसकी कंपनी या ओफिस कम से कम चार राज्यों में हो चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट और उसको वहाँ बार बार और लगातार जाना पड़ता हो

इसका फ़ायदा यही है कि गाड़ी लेने वाले की अगर पोस्टिंग दूसरे राज्य में हुई तो उसे दुबारा उस राज्य में रजिस्ट्रेशन करवाना नहीं पड़ेगा।
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment