जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बिडौली पहुंचकर कावड़ व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

बिडोली  - शामली जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बिडौली पहुंचकर कावड़ व्यवस्थाओं का जायजा लिया। और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए।रविवार को मिली जानकारी के मुताबिकसोमवार से कावड़ यात्रा शुरू हो रही है। इसलिए रूटों का डायवर्सन भी कर दिया गया है। कावड़ यात्रा को सकुशल और बेहतर तरीके से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम, सीओ सिटी श्याम सिंह तथा ऊन एसडीएम अर्चना शर्मा आदि अधिकारी गण बिडौली पुलिस चौकी पहुंचे।  यहां बनाए गए वॉच टावर पथ प्रकाश, यमुना नदी में नहाने के दौरान खतरे वाले स्थान को बैरिकेड किए जाने के आदेश पुलिस को दिए । किसी भी कावड्डिये के साथ कोई हादसा न होने पाए , इसलिए यमुना नदी पर पुलिस ड्यूटी रखे जाने के निर्देश दिए। साथ ही बोर्ड लगवाकर भी खतरे वाले स्थान की जानकारी दी गई है।
लेखपाल से लेकर हाइडिल विभाग समेत सभी संबंधित विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों को मौके पर बुलाकर उन्हें दिशा निर्देश दिए गए ताकि कावड़ मेले के दौरान कोई अवस्था ना हो। समझो भारत न्यूज झिंझाना,शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment