उत्तर प्रदेश जनपद अलीगढ़, गोपी भिलावली वाले मार्ग की 15 वर्षों से अधिक समय से पूरी तरह से सड़क टूट चुकी है 13 किले मीटर तक सड़क में गढ्ढे ही गढ्ढे हैं इस सड़क से 80 गांव जुड़े हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब कुर्सी पर बैठे तो सबसे पहले उन्होंने कहा 6 महीने में प्रदेश को गढ्ढा मुक्त कर दूंगा ,
पांच वर्ष का कार्यकाल भी पूरा कर दोबारा प्रदेश की कमान मिली मगर वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ इसको लेकर क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने भी जनप्रतिनिधियों तक यह मामला पहुंचाया उसके बाद संगठन के पदाधिकारी निरंतर इस मार्ग को लेकर आवाज उठा रहें मगर योगी सरकार के जनप्रतिनिधियों की आंख पर पट्टी बनी है हाल ही में लोक सभा चुनाव के समय क्षेत्रीय लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया था तो उस वक्त सारे जनप्रतिनिधि हाथरस लोक सभा के सांसद अनूप प्रधान बाल्मिकी , छर्रा विधायक ठा रवेंद्र पाल सिंह आदि पहुंचे लोगों के बीच समझाया वादा किया उसके बाद एक बार फिर भरोसा करते हुए चुनाव में वोट किया
पांच वर्ष का कार्यकाल भी पूरा कर दोबारा प्रदेश की कमान मिली मगर वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ इसको लेकर क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने भी जनप्रतिनिधियों तक यह मामला पहुंचाया उसके बाद संगठन के पदाधिकारी निरंतर इस मार्ग को लेकर आवाज उठा रहें मगर योगी सरकार के जनप्रतिनिधियों की आंख पर पट्टी बनी है हाल ही में लोक सभा चुनाव के समय क्षेत्रीय लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया था तो उस वक्त सारे जनप्रतिनिधि हाथरस लोक सभा के सांसद अनूप प्रधान बाल्मिकी , छर्रा विधायक ठा रवेंद्र पाल सिंह आदि पहुंचे लोगों के बीच समझाया वादा किया उसके बाद एक बार फिर भरोसा करते हुए चुनाव में वोट किया
यह मार्ग लोक सभा हाथरस और छर्रा विधान सभा में लगता है क्षेत्रीय लोगों का कहना है अगर किसी बीमार व्यक्ति को जिला अलीगढ़ इलाज के लिए ले जाना हो तो उसके साथ रास्ते में कुछ भी हो सकता है इसका जिम्मेदार कौन होगा सरकार या वहां के जनप्रतिनिधि , सांसद , विधायक।
रोष प्रकट करने वाले
गौरव सैनी जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अलीगढ़ , मुनेश कुमार ब्लॉक अध्यक्ष, जयपाल , ठा भजन सिंह , राजकुमार बघेल , मनीष कुमार यादव , जुलिफकर अली , सर्वेश लोधी सूरज सिंह सोवरन सिंह , ठाकूर गजेंद्र पाल , आकाश यादव ,प्रेमपाल सिंह बघेल , इम्तिजार अली , रहमत अली, करन कुमार , पुस्पेंद्र , लक्ष्मण, आदि, समझो भारत न्यूज अलीगढ़ , उत्तर प्रदेश से पत्रकार पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment