नाले के करीब बने गढ्ढे में फांसी नगर पंचायत की कूड़ा उठाने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली

झिंझाना। नगर पंचायत द्वारा खोदे गए गड्ढे में खुद उसकी ही ट्राली फंस गई। नगर पंचायत कर्मियों द्वारा एक माह से अधिक समय से नाले की स्लैब उठाकर सफाई के दौरान टूटी पानी की पाइप लाइन के साथ साथ नाले के ऊपर स्लैब न रखने के कारण नागरिक परेशान थे जिन्हें नगर पंचायत ने शुक्रवार को रखवा दिया है। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। प्राप्त जानकारी के अनुसारशनिवार की सुबह एक महीने से अधिक खुले पड़े नाले के पास बने गड्ढे में नगर पंचायत की कूड़ा उठाने वाली ट्रैक्टर ट्राली फंस गई। गत दिवस महीनों खुले पड़े नाले को पंचायत कर्मियो द्वारा स्लैव रखकर पास में बने बड़े गढ्ढे को नाले से निकली सिल्ट से पाठ दिया था। जिसमें आज सुबह सवेरे नगर पंचायत की कूड़ा उठाने वाली ट्राली गड्ढे के अंदर फंस गई। जिसे घंटों की मशक्कत के बाद नगर पंचायत से जेसीबी मंगवा कर निकल गया तब जाकर मार्ग सुचारू हुआ। समझो भारत न्यूज झिंझाना, शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment