झिंझाना में इमाम नसीरुद्दीन के 858वे उर्स में मनोरंजन करते बच्चें तथा महिलाएं


झिंझाना। हजरत इमाम नासीरूद्दीन शहीद सब्ज़वारी के 858वे उर्स में कस्बा व देहात क्षेत्र से प्रतिदिन भीड़ उमड़ रही है। छोटे बच्चों से लेकर बड़े महिला पुरुषों के लिए मेले में छोटा बड़ा हिंडोला, ट्रैन, चकरी, नाव, सर्कस, काला जादू, मिक्की माउस आदि मनोरंजन के साथ सभी तरह के खेल खिलौनों, आर्टिफिशियल ज्वेलरी बर्तन की दुकानों पर खासी भीड़ देखने को मिल रही हैl प्राप्त जानकारी के अनुसार

हजरत इमाम नासीरुद्दीन शहीद सब्ज़वारी की मजार पर प्रति वर्ष उर्स का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ किया जा रहा है। उर्स मेले में कस्बा व देहात से प्रतिदिन भीड़ बढ़ती ही जा रही है। मेले में भीड़ को देखते हुए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर महिला पुलिसकर्मी तथा अन्य पुलिस कर्मियों को सिविल ड्रेस में मेले में तैनात किया था। जिससे मेले में कोई अराजकता न फैलाए।

वहीं मेला कमेटी की ओर की से पूरे मेले में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। हजरत इमाम नासीरुद्दीन शहीद सब्ज़वारी साहब के सज्जादा नशी अमजद अल्वी ने बताया कि छोटे बच्चों से लेकर बड़े महिला पुरुषों के लिए मेले में छोटा बड़ा हिंडोला, ट्रैन,

चकरी, नाव, सर्कस, काला जादू, मिक्की माउस आदि पर सभी खूब मनोरंजन कर रहे हैं। साथ सभी तरह के खेल खिलौनों, आर्टिफिशियल ज्वेलरी बर्तन की दुकानों पर बच्चों के साथ साथ महिलाओं की खासी भीड़ देखने को मिल रही है। समझो भारत न्यूज झिंझाना, शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट 

#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment