ट्रैक्टर की टक्कर से एक घायल

दरअसल आपको बता दे मामला जनपद शामली के थानाभवन का है जहां अचानक सामने आये टेम्पो से ट्रैक्टर की टक्कर हो गयी। जिससे टेम्पो पलट गया। टेम्पो सवार एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मोके पर मौजूद ट्रैक्टर चालक को भीड़ ने जमकर पीटा। सुचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रेक्टर चालक को हिरासत मे लिया। 
थानाभवन क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर निवासी टेंपू चालक मुद्दसिर पुत्र फैयाज ने थाने मे तहरीर दी कि पीड़ित थानाभवन नगर के दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर चरथावल तिराहे से सवारी उठाकर गांव के लिए चला था। चरथवल मोड़ पर मोड़ रहा था कि अचानक जलालाबाद कि और से आ रहे ट्रैक्टर चालक पर ट्रैक्टर चालक ने टेंपू में टक्कर मार दी। जिससे टेम्पो पलट गया। जिससे टेंपू में सवार लगभग आधा दर्जन सवारिया को हलकी चोटे आयी वही एक व्यक्ति दयाराम पुत्र सकटू गंभीर घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के लिऐ अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर ट्रैक्टर चालक विकास कुमार निवासी टांडा थाना चरथावल ने बताया कि टेम्पो अचानक मोड़ पर मुडा जो अचानक सामने आ गया जिससे टक्कर हो गयी। घटना के बाद विकास ने टेम्पो सवारो को टेम्पो से बाहर निकल रहा था कि अचानक वहां मौजूद कुछ भीड़ में असामाजिक युवकों ने  विकास को पकड़ लिया तथा बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। कुछ युवक बिना मामले के जाने  भी मारपीट कर रहे थे मानो हाथ साफ कर रहे हो। घटनास्थल पर हर समय पुलिस पिकेट मौजूद रहती थी जबकि घटना के समय हादसा होने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई और युवकों ने ट्रैक्टर चालक पर जमकर हाथ साफ किया। युवको द्वारा मारपीट में वह लघु लोहान हो गया चेहरे से कई जगह से खून निकलता दिखाई दे रहा था। ट्रैक्टर चालक बार-बार हाथ जोड़कर कह रहा था कि उस की गलती नहीं है और उसे छोड़ दो परंतु उक्त युवक लगातार ट्रैक्टर चालक के साथ बुरी तरह से मारपीट कर रहे थे। युवक के कपड़े फाड़ दिए गए यहां तक की कई बार युवक बेहोश होने की स्थिति तक पहुंचा परंतु एक बार भी उसे छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान ट्रैक्टर चालक को अपने हिरासत में लेकर थाने ले आई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment