खरीदा मोबाइल निकली साबुन हुई ऑनलाइन ठगी


जलालाबाद:  ग्राम गौसगढ़ निवासी प्रवीन कुमार सैनी ने ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए अमेजॉन कंपनी के माध्यम से ओप्पो कंपनी का रेनो 11 मोबाइल फोन अपने कार्ड द्वारा पेमेंट करके खरीदा था जिसकी कीमत 35000 रुपए है रविवार की दोपहर जब अमेजॉन कंपनी का डिलीवरी बॉय उनकी डिलीवरी लेकर उनके आवास पर पहुंचा और उनको एक बॉक्स दिया गया

जिसको खोलने पर उसमें मोबाइल की जगह फेना डिटर्जेंट केक की  ( कपड़े धोने के साबुन ) की चार टिकिया निकली जिसको देखकर प्रवीण कुमार के होश उड़ गए प्रवीण कुमार द्वारा अमेजॉन कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराई ऑनलाइन खरीदारी का चलन इतना बढ़ गया है और

लोग धोखाधड़ी का शिकार भी हो रहे हैं परंतु ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज़ बिल्कुल कम नहीं हो रहा है जिसके चलते आए दिन कोई न कोई व्यक्ति इस ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं ऐसे मामले में उपभोक्ता फॉर्म में भी अपील करने का पूर्ण अधिकार है ऐसे उपभोक्ता फॉर्म में अपील दायक कर सकते हैं। समझो भारत न्यूज शामली, उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्धिकी के साथ प्रैस फोटोग्राफर तल्हा मिर्ज़ा की रिपोर्ट 

#samjhobharat 

8010884848

No comments:

Post a Comment