रामनगर न्यूज़:-आज ग्राम टांडा मल्लू में मैन हाईवे रोड पर The prince food land होटल का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता व भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी भाजपा प्रदेश कार्यकारी सदस्य डॉक्टर युनुस चौधरी ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर उदघाटन किया इस मौके पर होटल स्वामी एवं फैलाने अहले वेयद वैलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इकराम ने आए सभी
मेहमानों का स्वागत कर कहा कि आप सभी का तहे-दिल- से शुक्रिया हमारे होटल में शुद्ध व शाकाहारी स्वादिष्ट भोजन मिलेगा जिससे क्षेत्र के लोगो को दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी उन्हें कम कीमत स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध हो जाएगा इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी ने बधाई व ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि टांडा मल्लू में एक मात्र शाकाहारी "The prince food land" के साथ मेरी शुभकामनाएं ये होटल अग्रसर चलता रहें जो की टांडा चौराहे के समीप एन,एस,मैन रोड पर मौजूद है
इस दौरान सपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजिक कार्यकर्ता अब्दुल गफ्फार, पूर्व ग्राम प्रधान अब्दुल सब्बार, पूर्व ब्लाक प्रमुख आनन्द सिंह रावत , गढ़वाल की पीड़ा अखबार के सम्पादक समीम दुर्रानी, भाजपा के वरिष्ठ नेता डाक्टर युनुस चौधरी जसपुर,असलम मिसरवाला, रईस प्रधान, फारुख चौधरी, पासमांदा के प्रदेश उपाध्यक्ष दानिश सिद्दीकी, खुर्शीद, अशरफ अली अली, शहजाद , अब्दुल जब्बार, अब्दुल सत्तार, मोहम्मद गुफरान,सरफराज, शाहरूख, जुनैद,अमीर,र ईस प्रधान जटपुरा,हाजी फारूक,मौ असलम अल्वी
,यासीन, मौ दानिश अल्वी, खुर्शीद अहमद,हाजी मौ इकराम अल्वी,कननू प्रधान प्रतिनिधि,मोबीन ऐडवोकेट, सुखदेव ऐडवोकेट, विरेन्द्र ऐडवोकेट,भूरा सैफी,मुस्तकीम अहमद, शाकिर हुसैन,मौ उम्रर, मेहबूब कुरैशी,याकूब कुरैशी, सलाउद्दीन जी,राजू ठेकेदार,युवा तेज तर्रार पत्रकार अरबाज खान, कलीमुद्दीन चौधरी,मो इरफान,डा, जुनैद अख्तरसलीम अहमद आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। समीम दुर्रानी सम्पादक गढ़वाल की पीड़ा समाचार रामनगर नैनीताल उत्तराखंड
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment