सकौती मोड पर छबील लगाकर पिलाया मीठा शरबत

बिडोली। गर्मी के मौसम को देखते हुए गंगोह हाईवे पर स्थित गांव सकौती के निवासी कुछ युवकों ने छबील लगाकर आने जाने वाले लोगों को शरबत पिलाया। लोगों ने शरबत पीकर राहत महसूस कीप्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गंगोह हाईवे पर म्यान कस्बा बिडोली और चौसाना के बीच सकौती के कुछ युवकों ने छबील लगा कर राहगीरों को मीठा ठंडा शरबतपिलाया। शरबत पीकर लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। इस अवसर पर विष्णु कश्यप, चेनपाल डीलर, भूरा, नरेश कुमार, रामचंद, चंद्रपाल, लख्मी, करम सिंह, विशाल कुमार  आदि मौजूद रहे। #samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment