इकरा हसन के सांसद बनने पर वाल्मीकि समाज के लोगों ने बधाई व दी शुभकामनाएं


 शामली 14 जून 2024 प्रातः 11:00 बजे राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट के नेतृत्व में विनोद भगत जी नंदू प्रसाद वाल्मीकि जिला संयोजक किरण वाल्मीकि आकाश वाल्मीकि काशीराम प्रजापत अरुण झंझोट मनीष कुमार नेईम  चौधरी आदि वाल्मीकि समाज के लोग केराना लोकसभा क्षेत्र से सांसद इकरा हसन के विजय होने पर इकरासन हसन के निवास स्थान किराना पहुंचकर वाल्मीकि समाज की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी और आज क्षेत्र में गरीब वर्ग के लोग अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं जिनकी क्षेत्र में कोई सुनने वाला नहीं है सफाई मजदूर वर्ग ठेके व्यवस्था में कम वेतन पर काम कर रहा है जिसका शोषण हो रहा है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा

संविदा कर्मचारियों का 4% डीए नहीं लगाया गया है और कोरोना काल का डीए एरियर रुका हुआ है वह भी अभी तक नहीं मिल पाया हैऔर छठआ व सातवां वेतन आयोग के अनुसार की गई वेतन वृद्धि संविदा कर्मचारियों की अभी तक नहीं लगाई गई है और संविदा सफाई कर्मचारियों को ठेके व्यवस्था के सफाई कर्मचारियों को सरकार द्वारा अभी तक परमानेंट नहीं किया गया है आज सफाई मजदूर वर्ग की उपेक्षा की जा रही है

संसद में समाज की आवाज को उठाने व ठेके व्यवस्था को समाप्त करने और सफाई मजदूर गरीब वर्ग के लोगों की समस्याओं को संसद में रखने का भी अनुरोध किया है और सांसद महोदय से आशा की है कि वह अपने पिता मेहरूम चौधरी मुनव्वर हसन की तरह ही हर वर्ग की समस्याओं को गंभीरता से सुनेंगे और

उनका समाधान करने का प्रयास करेगी और क्षेत्र में विकास करके क्षेत्र को प्रगति की ओर ले जाएंगे उक्त अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट विनोद भगत जी नंदू प्रसाद वाल्मीकि जिला संयोजक आकाश वाल्मीकि किरण वाल्मीकि काशीराम प्रजापत अरुण झंझोट मनीष कुमार नईम चौधरी आदि शामिल रहे। समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्धिकी के साथ प्रैस फोटोग्राफर तल्हा मिर्ज़ा की रिपोर्ट 

#samjhobharat 

8010884848

No comments:

Post a Comment