झिंझाना। कस्बे के यवक की इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर अचानक तबियत खराब होने पर मौत हो गई। ईद के त्यौहार पर मृतक के परिजनों में कोहराम से हर कोई दुखी है। देर शाम मृतक युवक का शव कस्बा पहुंचेगा। 20 वर्ष पूर्व मृतक के पिता की भी ईद से एक दिन पहले मौत हो गई थी। इस दुखद घटना के कारण पड़ोस के लोगों ने भी ईद नहीं मनाई। खबर के मुताबिककस्बा निवासी सरफराज 30 वर्षीय पुत्र मकसूद इलाहाबाद में कपडे का कार्य करता था। परिजनों ने बताया की गत रात्रि करीब 9 बजे झिंझाना आने के लिए इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर गया था। उसी समय रेलवे स्टेशन पर युवक की अचानक तबियत बिगड़ गई। सूचना पाकर कपड़े की सेल पर कार्य कर रहे युवक के साथी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस करवाई के बाद मृतक के साथी एंबुलेंस द्वारा उसके शव को लेकर झिंझाना के लिए रवाना हो चुके हैं। परिजनों ने बताया कि देर शाम तक युवक का शव कस्बा पहुंचेगा। त्योहार के दिन युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है जिससे हर किसी की आंख नाम है। परिजनों ने यह भी बताया कि ईद के एक दिन पहले ही चांद रात को 20 वर्ष पूर्व मृतक के पिता मकसूद की भी मौत हो गई थी। 20 वर्ष पूर्व हुई पिता और 20 वर्ष बाद उसी दिन ईद हुई पुत्र की मौत से परिजनों पर गम का पहाड़ टूट गया है। पड़ोस में किसी ने भी ईद नहीं मनाई। #samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment