बिडोली। क्षेत्र के गांव सींगरा निवासी पण्डित अशवनी भारद्वाज की दो रचनाओ को मुंबई की नीलम पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित सांझा संकलन जज़्बात-ए-इश्क शीर्षक में जगह दी गई है। नीलम पब्लिकेशन पूरे देश से टेलेंटिड व्यक्तित्व की प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रयास कर रही है। खबर के अनुसारनीलम पब्लिकेशन की ओर से अशवनी पण्डित को उनके द्वारा लिखी गई कृतियों जिंदगी और दर्द के लिए उन्हें प्रशस्ति-पत्र भेजकर सम्मानित किया गया है। अशवनी पण्डित ने बतौर लेखक अपने उपन्यास ये प्यार में क्यों होता है से शुरुवात की थी। अशवनी पण्डित वर्तमान में शामली के वीवी इण्टर कॉलेज में ज्योतिष की शिक्षा दे रहे हैं। क्षेत्र में विकासशील मुद्दों को लेकर सदैव संघर्षरत रहने का रिकार्ड भी बनाया हुआ है। अशवनी पण्डित ने बताया कि नीलम पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित जज़्बात ए इश्क में चयनित किए जाने पर आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही इससे भविष्य में मेरी कलम को मजबूती मिलेगी। आने वाले दिनों में नई रचनाएं प्रकाशित होंगी। समझो भारत न्यूज बिडौली शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट
8010884848
No comments:
Post a Comment