शामली सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल शामली में कैंप कमांडेंट कर्नल मनीष सिन्हा तथा डेपुटी कैंप कमांडेंट कर्नल एस एन ठाकुर के कुशल निर्देशन में चल रहे 85 बटालियन एनसीसी के 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 130 के छठे दिन प्रातः कैप्टन के पी सिंह तथा सेकंड ऑफिसर लक्ष्मी गर्ग के नेतृत्व में वी वी इंटर कॉलेज की कैडेट उर्वी ने सभी कैडेट्स को योगाभ्यास कराया जिसमें ताड़ासन,वृक्षासन,शलभासन, पदमासन,पवनमुक्तासन,सिंहासन,अनुलोम विलोम,कपालभांति,आदि योगासन कराए तथा इन आसनों होने वाले लाभों को भी विस्तार से बताया।
इसके पश्चात लेफ्टिनेंट विपिन कुमार तथा सेकंड ऑफिसर डॉक्टर विजय कुमार के नेतृत्व में बी एच एम विजय कुमार ने ऑब्स्टेकल ट्रेनिंग में विभिन्न ऑब्स्टेकल को पार करने की विधियों को बताया तथा विभिन्न ऑब्स्टेकल को पार करने का अभ्यास कराया।
इसी क्रम में वेपन ट्रेनिंग के दौरान लेफ्टिनेंट शिवकुमार,सूबेदार दिगंबर सिंह,हवलदार अमित,खेम बहादुर तथा प्रकाश गुरुंग ने .22 राइफल से वाकफियत,इसकी विशेषताएं तथा खोलने जोड़ने तथा सफाई करने के तरीके को विस्तार से बताया तथा कैडेट्स से भी .22 राइफल के खोलने जोड़ने का अभ्यास कराया।इसी क्रम में सूबेदार मेजर तिलक राज तथा हवलदार कपिल कुमार सड़क सुरक्षा विषय पर कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सदैव यातायात नियमों का पालन करना चाहिए,गाड़ी ड्राइव करते समय सदैव सीट बेल्ट तथा बाइक चलाते हुए हेलमेट अवश्य पहनना चाहिए,कभी भी ओवर स्पीड ड्राइविंग तथा ट्रिपल ड्राइविंग नहीं करना चाहिए।हर वर्ष रोड एक्सीडेंट में जरा सी लापरवाही तथा यातायात नियमों का पालन न करने के कारण लाखों लोग काल के ग्रास में समा जाते है अतः सभी वाहन चालकों को सदैव याद रखना चाहिए कि समय से अधिक जीवन मूल्यवान है इसलिए अपने जीवन को सुरक्षित रखने के लिए तथा अपने परिवार निराश्रित न करने के लिए ड्राइव करते हुए कभी भी जल्दबाजी न करें और सभी चालकों को यातायात चिन्हों का भी ज्ञान अवश्य होना चाहिए क्यूंकि यातायात चिन्हों से वाकिफ न होना भी दुर्घटनाओं का एक बहुत बड़ा कारण है।
इस अवसर पर अजय पुंडीर, राधा चौहान,कशिश,नायब सूबेदार रामकुमार,महेश कुमार,हवलदार विजय कुमार,सुनील दत्त ओमप्रकाश चौहान,संजीव कुमार,अरविंद कुमार,हरीश कुमार,स्वाति,मंजीत सिंह,जयेंद्र सिंह,योगेंद्र कुमार,सुशील कुमार,नीशू आदि का विशेष सहयोग रहा। समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार अरविंद कौशिक की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment