बिडोली। पुलिस लिखी बाइक से बकरा चोरी करने की घटना को चोरों अंजाम दिया। बकरा चोरी कर भाग रहे तीन युवको में एक को ग्रामीणों ने बकरे सहित दबोच लिया। जबकि दो युवक भागने में सफल हो गए। पकड़े गए युवक को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया तथा चोरी में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस साथ ले गई। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव बिन्ना माजरा में इस्माइल उर्फ पांडा गांव निवासी के एक बकरे को बाइक पर रखकर तीन युवक चोरी कर ले जा रहे थे। ग्रामीणों के शोर मचाने पर कुछ युवक चोरों के पीछे दौड़े तथा मछरोली रोड पर चंद्र के बाग के पास चोरों को ग्रामीणों ने घेर लिया। घिरता देख दो चोर बकरा तथा बाइक को छोड़कर फरार हो गए। वहीं ग्रामीणों ने एक युवक विनय पुत्र देवेंद्र निवासी खेड़ी जुनारदार को दबोच लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया। चोरी में प्रयुक्त बाइक के आगे पुलिस लिखा हुआ है । ग्रामीणों ने बताया कि नंबर प्लेट पर गारा लगाया हुआ था जिसे पुलिस अपने साथ ले गई। पीड़ित की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। समझो भारत न्यूज बिडोली, शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment