सात सभासदों ने बोर्ड बैठक का विरोध करते हुए बहिष्कार कर दिया। बहिष्कार करने के बाद सभासदों ने ईओ पर आरोप लगाया कि उन्होंने उन्हें बोर्ड बैठक से बाहर निकाल दिया

झिंझाना। नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में सब्जी मंडी, नई सड़क का कार्य, पशु चिकत्सालय भवन को मुक्त कराने के साथ अन्य कार्यों के प्रस्ताव पास हुए। जिसमें मुख्य रूप से सड़क, पानी, लाइट आदि मुख्य प्रस्ताव रहे। वहीं सात सभासदों ने बोर्ड बैठक का विरोध करते हुए बहिष्कार कर दिया। बहिष्कार करने के बाद सभासदों ने ईओ पर आरोप लगाया कि उन्होंने उन्हें बोर्ड बैठक से बाहर निकाल दिया। दो घंटे की मान मुनव्वल के बाद सभासद भी बोर्ड बैठक में शामिल हो गए। मिली जानकारी के अनुसारशनिवार को नगर पंचायत की बोर्ड बैठक अध्यक्ष सुरेश पाल कश्यप तथा अधिशासी अधिकारी पुष्पेंद्र राठोर की मौजूदगी में संपन्न हुई। जिसमे सब्जी मंडी, नई सड़क का कार्य, पशु चिकत्सालय भवन को मुक्त कराने के साथ अन्य कार्यों के प्रस्ताव पास हुए। जिसमें मुख्य रूप से सड़क, पानी, लाइट आदि मुख्य प्रस्ताव रहे। बैठक के शुरू होते ही कस्बे के सात सभासदों ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने अध्यक्ष तथा अधिशासी अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे द्वारा मांगी गई जानकारी हमें उपलब्ध नहीं कराई गई। सड़क में कम तथा घटिया सामग्री लगाई गई। जहां पर 6 इंच रोडा डाला जाना था वहां मात्र एक इंच रोडा डाला गया। उन्होंने कहा कि ईओ  और बाबू को मौके पर खड़े होकर सामग्री के बारे में शिकायत की, लेकिन किसी ने भी सुनवाई नहीं की। उन्होंने अध्यक्ष तथा ईओ पर विकास कार्यों में खुलकर घोटाला करने का भी आरोप लगाया। सभी सभासदों द्वारा आला अधिकारियों से कस्बे में हुए विकास कार्यों की निष्पक्ष जांच करने की मांग की। सभासदों ने ईओ पर आरोप लगाया कि उन्होंने बोर्ड बैठक से यह कहते हुए बाहर निकाल दिया कि अगर बोर्ड बैठक में नहीं बैठोगे तो मैं तुम्हारे कार्य भी नहीं करूंगा। दो घंटे की मान मुनव्वल के बाद सभी सभासद बोर्ड बैठक में शामिल हो गए। समझो भारत न्यूज झिंझाना, शामली से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment