शामली 28 जुलाई 2024 दोपहर 12:00 बजे वाल्मीकि समाज की जनहित समस्याओं का समाधान करने हेतु पांच सूत्रीय ज्ञापन पत्र नगर पालिका शामली परिषद के अध्यक्ष अरविंद संगल को एक ज्ञापन राष्ट्रीय बाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट के नेतृत्व में नंदू प्रसाद वाल्मीकि राष्ट्रीय बाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के जिला संयोजक एवं अरुण झंझोट मंच के सचिव एवंअक्षय कुमार वाल्मीकि प्रमोद कश्यप ने ज्ञापन दिया पांच सूत्र ज्ञापन पत्र में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट ने बताया कि मोहल्ला पंसारियन वाल्मिकी कॉलोनी जनपद शामली मैं पालिका अध्यक्ष अरविंद सगल जी द्वारा घोषित लाइब्रेरी बनवाने और विकास से वंचित दो गलियों में विकास कार्य करने और पांच पौधे रोपण करने के लिए एवं कॉलोनी में सरकारी हेड पंप जो काफी समय से खराब पड़ा है उसे बोरिंग कराकर के दूसरे स्थान पर लगवाने के लिए और शामली पालिका के द्वारा कॉलोनी वासियों के लिए एवं राहगीरों के लिए एक पीयाहू ठंडे पानी का लगवाने के लिए एवं शामली पालिका द्वारा जो सफाई कर्मचारी 10 वर्षों से लगे हुए थे 20 से 22 सफाई कर्मचारी ठेके व्यवस्था के पालिका द्वारा हटा दिए गए हैं और उनके स्थान पर अपने संपर्क के पूर्व में समायोजित किए गए हैं इस प्रकार के हटाए गए ठेके व्यवस्था के सफाई कर्मचारियों को जिनके गरीब परिवार है उनके गरीब परिवारों में कोई रोजगार नहीं है ऐसे गरीब परिवारों में हटाएंगे सफाई कर्मचारियों को वापस सेवा में लिया जाए और शामली नगर को साफ स्वच्छ बनाने के लिए शामली पालिका परिषद में नगर के बढ़ते क्षेत्रफल के अनुसार डेढ़ सौ सफाई कर्मचारी बड़ाये जाने के लिए एवं शामली पालिका द्वारा दिए गए ठेके व्यवस्था के सफाई कर्मचारी जो घर घर जाकर कूड़ा कचरा कलेक्ट करते हैं इन कचरा कलेक्ट करने वाले सफाई कर्मचारियों को₹6000 प्रतिमाह वेतन ठेकेदार द्वारा दिया जाता है इनको भी और अन्य ठेके कर्मचारियों की भांति 10200 प्रतिमाह दिलाए जाने शामली नगर पालिका परिषद के ठेके व्यवस्था के सफाई कर्मचारीयो एवं संविदा सफाई कर्मचारी यो का श्रमिक कार्ड बनवाने एवं दो लाख का जीवन बीमा कराने एवं₹500 प्रतिमाह फंड शामली नगर पालिका परिषद से सफाई कर्मचारी के वेतन से कटवाकर जमा करने आदि समस्या और समाधान कराने का शामली नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अरविंद संगल से अनुरोध किया जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल ने उचित मांगों का समाधान करने का संगठन के लोगों को आश्वासन दिया ज्ञापन देने वालों में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट संगठन के जिला संयोजक नंदू प्रसाद वाल्मीकि सचिव अरुण झंझोट अक्षय कुमार वाल्मीकि प्रमोद कश्यप शामिल रहे। समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्धिकी की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment