गांव बिडौली सादात में गत रात्रि इमाम बारगाह में हज़रत अली की याद में ईद ए ग़दीर सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रधान फ़ज़ल अली उर्फ अच्छू मियां ने की। सभा में मौलाना ऑन मोहम्मद ने कहा कि हज़रत अली को ग़दीर के मैदान में सवा लाख लोगों से हमारे नबी मोहम्मद साहब ने दोनों हाथ ऊपर करके कहा कि मैं किस किस का मौला हूं। लोगों ने जवाब में कहा कि हम सब के मौला हैं। नबी मोहम्मद साहब ने कहा कि जिस जिस का मैं मौला हूं उसका अली मौला है। सभी मुसलमान इस दिन जश्न गदीर मनाते है। बैठक में बाहर से आए शायरों ने अपने हज़रत अली की शान में कलाम पेश किए। मौलाना आबिद ने बताया कि हज़रत अली गरीबो और लाचार लोगों की मदद किया करते थे। दुनिया को दीन इस्लाम का रास्ता बताया कि अच्छे रास्ते पर चलने वाले और उस पर अमल करने वालो को खुदा पसंद करता है। शायर हाशिम शाह ने नाते रसूल पेश की। मौलाना आबिद हुसैन शाह ने तिलावते कुरान से महफिल का आगाज किया।
इस अवसर पर अली रज़ा ज़ैदी नाज़िम, शौकीन शाह, नफीश शाह, नासिर अली शाह, कासिम शाह, ज़िया मेहदी, हुसैन अब्बास, वसी हैदर जैदी, अब्बास जेदी, डॉक्टर बाक़र जैदी, औसाफ अली आदि का सहयोग रहा। फोटो, बिडौली सादात में ईद ए ग़दीर सभा को संबोधित करते वक्ता , समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment