व्यापारी पर फायरिंग, दहशत

शामली में पुराने झगड़े और मुकदमे की रंजिश को लेकर दुकानदार सादिक के ऊपर बाइक सवार आरोपियों ने फायरिंग कर दी। दुकानदार ने पड़ोसी के घर के अंदर घुसकर अपनी जान बचाई। आरोपियों ने पड़ोसी के शटर में भी तमंचे से फायर किए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गए थे।
दरअसल आपको बता दे की यह वारदात जनपद शामली की कैराना कोतवाली इलाके की है। जहाँ क्षेत्र के गांव तीतरवाडा निवासी सादिक की कैराना नगर में सीमेंट और सरिया की दुकान है। करीब पांच दिन पहले सादिक के चाचा वकील के साथ गांव में झगड़ा हुआ था,

जिसमें मुकदमा दर्ज होने के साथ ही पुलिस ने आरोपियों का शांति भंग में चालान कर दिया था। वहीं  सादिक अपनी दुकान पर बैठा हुआ था, इसी दौरान तीन-चार बाइकों पर सवार होकर युवक पहुंचे और सादिक के ऊपर फायरिंग कर दी।

सादिक ने भाग कर पड़ोसी मेहरबान के मकान में घुसकर जान बचाई। आरोपियों ने मेहरबान के मकान के शटर में भी फायर किया। वहीं गोली शटर को आरपार करते हुए निकल गई...

शोर शराबा होने और भीड़ इकट्ठी होने के बाद आरोपी फरार हो गये। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका।

बाईट:- सादिक (पीड़ित व्यापारी) समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्धिकी की रिपोर्ट #samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment