शामली श्री परशुराम युवा जाग्रति मंच संघठन के तत्वावधान में मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम शामली पर भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव बहुत धूम धाम के साथ मनाया गया l जिसमें दीपोत्सव के साथ भगवान परशुराम जी की भव्य आरती का आयोजन किया गया भगवान श्री परशुराम जी की 501 दीपो द्वारा की गई महाआरती में नगर एवम आसपास से पधारे सैकड़ो विप्र बन्धुओ ने अपने आराध्य का आशीर्वाद प्राप्त किया । मंच अध्यक्ष अंकित कौशिक व महासचिव विक्रांत भार्गव द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया । मंच के संस्थापक अध्यक्ष योगेश भारद्वाज द्वारा बताया कि मंच की एक पहल द्वारा जिसमे भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव दीपावली पर्व की भांति मनाया निश्चित किया गया ओर उसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए आज 501 दीपो द्वारा आरती कर मंदिर प्रांगण को दीपो से सजाया गया एवं मिष्ठान का प्रशाद ग्रहण किया । कार्यक्रम में संघठन संस्थापक अध्यक्ष योगेश भारद्वाज, संघठन अध्यक्ष अंकित कौशिक महासचिव विक्रांत भार्गव एडवोकेट दीपक वशिष्ठ एडवोकेट पुनीत शर्मा मनोज शर्मा विकास शर्मा राजू शर्मा विजय कौशिक ( समाजसेवी) सलिल द्विवेदी (प्रबंधक मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम शामली) राजकुमार शर्मा सोहनपाल शर्मा अशोक वशिष्ठ पिंटू शर्मा कैलाशचंद शर्मा सुभाष शर्मा सुशील शर्मा अश्वनी शर्मा विशु शर्मा सोनू शर्मा सहित सैकड़ो विप्रजनों ने भाग लिया। समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार अरविंद कौशिक की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment