शामली लिलोन निवासी सहेंदर पुत्र धर्मपाल ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि प्रार्थी का भाई ब्रजवीर पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम लिलोन जिला शामली एक भूमि जिसका खाता संख्या 877 खसरा नंबर 10 11 का मलिक है उक्त भूमि का राजेश आदि ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर अपने नाम बैनामा करा लिया है जिसमें ना तो खरीदार द्वारा प्रार्थी के भाई के खाते में रुपए दिए गए हैं और नहीं उक्त भूमि का दाखिल खारिज हुआ है जिसका पता चलने पर प्रार्थी के भाई ने न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन शामली एट कैराना के यहां एक वाद् संख्या 82/2024 ब्रजवीर आदि बनाम श्रीमती राजेश आदि के नाम से न्यायालय में विचार अधीन है जिस पर न्यायालय के कमीशन के आदेश अनुसार कार्यवाही जारी है उसमें ब्रजवीर आदि को उक्त भूमि पर काबिज भी दिखाया है जबकि राजेश आदि को जबरदस्ती साज करके उक्त भूमि पर बिना न्यायालय की अनुमति के निर्माण कर रहे हैं जिस पर प्रार्थी ब्रजवीर के द्वारा मना करने पर उक्त लोग बाग बबूला हो गए आज दिनांक 11 5 2024 को सुबह 9:00 बजे ब्रजवीर पुत्र अतर सिंह निवासी गांव लिलोन अपने उक्त खेत पर घूमने गया था तो वहां पर ओमपाल पुत्र चतरा सनी पुत्र ओमपाल निवासी गण लिलोन थाना शामली जिला शामली अमित कुमार पुत्र जयवीर सिंह उर्फ उदयवीर सिंह निवासी ग्राम ककड़ीपुर थाना रमाला जिला बागपत अवैध निर्माण कर रहे थे ब्रजवीर ने निर्माण करने को मना किया और मामला कोर्ट में विचाराधीन होने की बात बताई तो उक्त सभी लोग आग बबूला हो गए और लाठी डंडों व धारदार हथियारों से प्रार्थी के भाई को जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया जिसमें ब्रजवीर को काफी गंभीर चोट आई और ब्रजवीर का हाथ टूट गया और वह वहीं पर बेहोश होकर गिर गया शोर सुनकर पड़ोस के जितेंद्र पुत्र धर्मपाल जगपाल पुत्र बाबूराम आ गए जिन्होंने ब्रजवीर कि उक्त सभी लोगों से जान बचाई अतः प्रार्थी द्वारा पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment