शामली शहर में देर शाम आई आंधी तूफान में एक शादी समारोह में डीजे का फ्लोर में टेंट गिरने से अफरा तफरी मच गई जिसमें दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए घटना के बाद शादी समारोह में अफरा तफरी मच गई चारों ओर से चीख पुकार सुनाई देने लगी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार की देर शाम शामली में तेज आंधी तूफान आया जिससे कहीं बिजली के खंभे टूट गए सदर कोतवाली क्षेत्र कैराना रोड स्थित एस फॉर्म में तूफान की वजह से एक शादी समारोह में डीजे का फ्लोर व टेंट Chest से वहां नाच रहे दूल्हा-दुल्हन पक्ष के लोगों में अफरा तफरी मच गई।
टेंट के नीचे दबने व भगदड़ मचने से कई लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जहां कहीं लोगों को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया है!
। बताया जा रहा था आंधी तूफान तेज होने की वजह से डीजे फ्लोर पर डांस कर रहे कई लोगों पर डीजे का फ्लोर गिर गया।तेज आंधी तूफान के कारण बिजली भी चली गई।
बाइट:- महेश शर्मा (प्रत्यक्षदर्शी) रिपोर्ट :- शौकीन सिद्दीकी, शामली 9760779879 शामली #samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment