शहर मे एक अलग ही तरह की ठगी का मामला सामने आया है। एक फैक्ट्री के मुनीम को बैंक में पैसा जमा कराने जाते समय एक युवक ने बहन के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए
एक लाख 54 हजार रुपए की ठगी कर ली।सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठग की तलाश शुरू कर दी है।ठगी किए जाने का यह अनोखा तरीका शहर के व्यापारियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दयानंदनगर निवासी वैभव गुप्ता पुत्र विनय गुप्ता कंडेला स्थित जय व्हील्स फैक्ट्री में मुनीम का कार्य करता है।शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे वैभव ने पालिका मार्किट स्थित पीएनबी बैंक से दो लाख रूपए की नगदी निकाली थी।
जिनमे से 46 हजार रुपए बड़ा बाजार स्थित एक आयरन स्टोर पर जमा करा दिए और बाकी पैसा जमा करने के लिए धीमानपुरा स्तिथ यूनियन बैंक में पहुंचा।जब वह अपनी स्कूटी से उतरकर बैंक की तरफ जाने लगा तभी एक युवक ने मुनीम को रोकते हुए धमकी दी की तूने मेरी बहन के साथ छेड़छाड़ की है और तुझे मेरे साथ चलना पड़ेगा।
युवती के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगने से मुनीम घबरा गया और बिना कुछ सोचे समझे अपनी स्कूटी से ही युवक के साथ पाकिस्तान मंडी पहुंचा। जहा पर मुनीम को आधा घंटा बातो में उलझाने के बाद युवक स्कूटी लेकर फरार हो गया।जिसकी जानकारी मुनीम के द्वारा फैक्ट्री मालिक संयम जैन को दी।जिसके बाद कोतवाली पुलिस के साथ फैक्ट्री मालिक मौके पर पहुंचे और छानबीन करने पर युवक द्वारा ले जाई गई
स्कूटी को यूनियन बैंक के बाहर से ही बरामद कर लिया गया।लेकिन स्कूटी की डिग्गी से 1 लाख 54 हजार रुपए की नगदी गायब मिली।कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी ठगो की तलाश शुरू कर दी है।कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने के बाद ठग युवक मुनीम के साथ जाता दिखाई दे रहा है।
बहन के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाकर ठगी किए जाने का यह तरीका शहर के व्यापारियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही ठग को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। समझो भारत न्यूज शामली , उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्दीकी की रिपोर्ट #samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment