झिंझाना,आपको बता दें जहां पारा 45 डिग्री पार कर चुका है वंही झिंझाना नगर पंचायत कुम्भकरणी नींद सोई हुई है
आज जंहा लोग प्याऊ लगा कर चिलचिलाती धूप में लोगो को पानी पिला रहे वहीं वार्ड 12 डेरी चोंक झिंझाना में राहगीर पानी की बूंद बूंद को तरस रहे हैं फ्रिंज खाली दिखावे का रह गया एक साल बीत गया वार्ड 12 मैं ना ही सभासद सुध ले रहे हैं और नाही नगर पंचायत अध्यक्ष कोई भी वार्ड वाडियो की सुनने को तैयार नहीं है झिंझाना में काभी तादाद में लोग इमाम साहब पर जियारत को आते हैं उनके लिए और राहगीरों के लिए पुर्व चैयरमेन नौशाद ठेकेदार ने फ्रिज लगवाया था जो अब सिर्फ डब्बे की शक्ल में रह गया है कोई सुनने को तैयार नहीं है। समझो भारत न्यूज झिंझाना, उत्तर प्रदेश से पत्रकार पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट
#samjhibharat
8010884848
No comments:
Post a Comment