बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने प्रदेश एवम देश वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाए दी।

लखनऊ : बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने प्रदेश एवम देश वासियों को हार्दिक बधाई  और शुभकामनाए दी। इसमें कोई शक नहीं की भगवान बुद्ध का जीवन और उनका संदेश हमें सच्चाई, अहिंसा और शांति के रास्ते पर चलने की शिक्षा देता है और मनावताव की सेवा करने की प्रेरणा भी  देता है। बुद्ध पूर्णिमा आज बड़े धूम धाम से मनाई जा रही  है। सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के रहने वाले नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने  आगे कहा की यह सभी जानते हैं की यह त्योहार हिंदू और बुद्ध धर्म के मानने वालों के लिए बहुत ही खास होता है । वैशाख माह की पूर्णिमा को हम बुद्ध पूर्णिमा के रूप में भी जानते हैं। इस दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था और उसी दिन बुद्ध भगवान को ज्ञान प्राप्त हुआ  था । इसी लिए वैशाख माह की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा भी कहते हैं। भगवान बुद्ध का जन्म 563 ईसा पूर्व में कपिलवस्तु के पास लुंबिनी नमक स्थान पर हुआ था और उनके बचपन का नाम सिद्धार्थ था। कहा जाता है की बुद्ध पूर्णिमा के दिन घर में सुख शांति और खुशहाली आती है। मोबाइल : 9450657131
#samjhobharat
8010884848

No comments:

Post a Comment