क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट संसोधित 2018 एवं 2020 की कमियों को दूर करते हुए बेसिक लैब का संचालन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के द्वारा करते हुए बेसिक लैब की रिपोर्ट्स पर हस्ताक्षर पर भी विस्स्तार से चर्चा किया गया इस हेतु नियमों में संसोधन करने का आग्रह किया गया

 जेएफएमएलटी इंडिया JFMLT India एसोसिएशन एवं अकादमिक एसोसिएशन ऑफ़ मेडिकल लैब साइंसेज के सदस्यों के साथ  चेयरपर्सन डॉ. यज्ञ उमेश शुक्ला और सचिव, श्री अरविंद कुमार, राष्ट्रीय संबद्ध स्वास्थ्य देखभाल व्यवसाय आयोग, नेशनल कमिशन फॉर्म एलाइड हेल्थ केयर  प्रोफेशन  के बीच नई दिल्ली में मीटिंग हुई  जिसमें नेशनल कमिशन फॉर्म एलाइड हेल्थ केयर  प्रोफेशन एक्ट 2021 के भिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया साथ ही संगठन के द्वारा सुझाव प्रस्तुत किया गया  इसके अंतर्गत  देश के विभिन संस्थानों एवं यूनिवर्सिटी के द्वारा मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में  डिग्री प्रोग्राम का नाम अलग अलग नाम से चलाया जा रहा है जैसे बी एस सी एम एल टी /बी वॉक एम एल टी/बी एम एल टी/बी एम एल एस जबकि मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में  डिग्री प्रोग्राम एवं मास्टर प्रोग्राम का नाम एवं सिलेबस भी एक  ही होना चाहिए  इसके साथ ही  टीचर्स की नियुक्ति भी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी क्षेत्र से ही होनी चाहिए इस हेतु शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण किया जाना चाहिए  सेंट्रल लेवल एवं राज्य के लेवल पर बन रही कॉउन्सिल में एक निर्धारित समय तक के मेडिकल लैब तकनीशियन/टेक्नोलॉजिस्ट का रजिस्ट्रेशन किया जाना चाहिए I क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट संसोधित 2018  एवं 2020 की कमियों को दूर करते हुए बेसिक लैब का संचालन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के द्वारा करते हुए बेसिक लैब की रिपोर्ट्स पर हस्ताक्षर पर भी विस्स्तार से चर्चा किया गया इस हेतु नियमों में संसोधन करने का आग्रह किया गया 
कमीशन के चैयरपर्सन डॉ. यज्ञ उमेश शुक्ला और सचिव, श्री अरविंद कुमार ने  आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा, सहयोग किया जायेगा अलाइड हेअल्थ्केयर प्रोफेस्शनस के लिया आयोग बना है अतः शैक्षणिक गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए प्रोफेशनल्स के कर्रिएर, भविष्य,रोजगार  एवं उनकी महत्वत्ता पर ध्यान दिया जायेगा I , श्री अरविंद कुमार बताया कि कमीशन के द्वारा सभी राज्यों को निर्देशित कर दिया गया है कि यथाशीघ्र राज्य अलाइड हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स कॉउन्सिल का निर्माण करे जिससे  यथाशीघ्र सभी प्रोफेशनल्स का रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ किया जा सके निश्चित तौर पर भविष्य में बेहतर परिणाम आयेंगे
इस अवसर पर जेएफएमएलटी इंडिया के  राष्ट्रीय महासचिव डॉ संतोष कुमार यादव ने आयोग के समक्ष सभी विषयों पर विस्तार से प्रेजेंटेशन दिया साथ ही हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष संदीप देशवाल एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने ज्ञापन दिया  एवं  अकादमिक एसोसिएशन ऑफ़ मेडिकल लैब साइंसेज के अध्यक्ष डॉ. अशोक शाह , कोषाध्यक्ष डॉ विकास गौर एवं सदस्य ज्योति नैन ने मेडिकल लैब साइंसेज में फैकल्टी कि नियुक्ति में ही रही समसयवों से आयोग को अवगत करवाया
डॉ संतोष कुमार यादव, राष्ट्रीय महासचिव
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment