शामली पंजाबी कॉलोनी में रघुनाथ मंदिर के पास मास्टर महेश सिरोही के आवास पर माता शाकुंभरी देवी मंदिर के पास ग्राम नांगल माफी में निर्माणाधीन कोरी समाज की समिति के आजीवन सदस्यों के सम्मान में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रधान कसेरवा कला ऋषिपाल कोरी ने तथा संचालन कैप्टन रजनीश कोरी ने किया।बैठक में धर्मशाला समिति के प्रबंधक राजकुमार ठेकेदार,अध्यक्ष मोहनलाल कोरी,ऑडिटर रजनीश कोरी,शामली जनपद के निर्माण समिति के अध्यक्ष अनिल कोरी,सहप्रबंधक एडवोकेट रामपाल कोरी,सुरेंद्र कोरी ने सभी सम्मानित आजीवन सदस्यों को पगड़ी तथा पटका पहनाकर उनका सम्मान किया।इस अवसर पर प्रबंधक राजकुमार ठेकेदार तथा अध्यक्ष मोहनलाल कोरी ने धर्मशाला के निर्माण की वर्तमान की स्थिति तथा भविष्य के लिए तैयार की गई योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताया तथा धर्मशाला के निर्माण में बढ़चढ़ कर सहयोग करने का आह्वान किया।इसी क्रम में एडवोकेट रामपाल कोरी,डॉक्टर ओमपाल कोरी,मास्टर बालेंद्र कोरी,सुरेंद्र कोरी,सतबीर कोरी,ओमप्रकाश कोरी आदि ने कहा कि माता शाकुंभरी देवी हम सभी की आराध्या हैं और उनके पावन चरणों में कोरी समाज धर्मशाला का निर्माण पूरे समाज को गौरवान्वित करने वाला कार्य है इसलिए इस पुनीत कार्य में सम्पूर्ण कोरी समाज को आगे आकर धर्मशाला के निर्माण में सहयोग देना चाहिए।
इस अवसर पर ब्रह्मपाल कोरी,मंगलसैन कोरी,अतर सिंह कोरी,महेश कोरी,मुकेश कोरी,गोपाल कोरी,बलजोर कोरी,ऋषिपाल कोरी,सोराज कोरी आदि सहित सैंकड़ों कोरी समाज धर्मशाला समिति के पदाधिकारी एवं आजीवन सदस्यगण उपस्थित रहे। #samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment