झिंझाना रोड पर नहर पुल से नीचे गिरी कार, बिना बताए ले गए थे 2 युवक

झिंझाना रोड़ स्थित पूर्वी यमुना नहर के पुल से एक कार अचानक नीचे गिर गई। कार में दो युवक की सवार बताए जा रहे थे, जो फरार हैं। पुलिस और कार स्वामी ने घंटों की मशक्कत के बाद क्रेन की मद्द से कार को बाहर निकलवाया।

शुक्रवार की अलसुबह करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। कार स्वामी केपी मलिक ने बताया कि उनके यहां पर दो लड़के काम करते हैं, जो सही तरह से कार चलाना भी नही जानते।

कार स्वामी ने बताया कि सुबह के समय बिना बताए दोनों लड़के कार में चाबी लगाकर निकल गए थे और इसके बाद कार नहर पुल पर पलट गई।

कथित तौर पर कार में सवार दोनों लड़के फरार बताए जा रहे हैं। उधर, नहर में पलटी कार को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

सूचना पर थाना आदर्श मंडी पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस और कार स्वामी ने क्रेन को मौके पर बुलाकर कार को बाहर निकलवाया।

नहर में गिरी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना के दौरान कार में सवार युवकों के बारे में भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
बाइट :- गाड़ी मालिक
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment